मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा कैंसर से जूझ रहे बच्चों को पोषण और भोजन प्रदान करने के लिये फंड जुटाने में मदद करेंगे.
फैनकाइंड, एक ऐसा मंच है जो ऑनलाइन फंड इकट्ठा करता है. इस अभियान का हिस्सा सिद्धार्थ मल्होत्रा बन गये हैं.
बता दें सिद्धार्थ के प्रशंसकों के लिये एक खुशखबरी है. प्रशंसकों को वीडियो कॉल पर सिद्धार्थ को साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा, और कैंसर से जूझ रहे बच्चों को पोषण और भोजन प्रदान करने के लिए धन जुटाने में मदद होगी.
फैनकाइंड, एक ऑनलाइन फंड इकट्ठा करने वाला मंच है,जो फ़ैन्स, सेलिब्रिटी और चैरिटी संस्था को एक साथ लाता है ताकि एक बड़े और अच्छे काम को लिये पैसे इकट्ठा हो सके.
इस अभियान के माध्यम से सिद्धार्थ मल्होत्रा एक फाउंडेशन के लिए धन जुटाएंगे. इस ऑनलाइन अभियान में 5 भाग्यशाली प्रशंसकों को सिद्धार्थ के साथ ऑनलाइन गेम खेलने को मौका मिलेगा.
सिद्धार्थ ने इस अभियान के बारे में बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. यह अभियान 30 अक्टूबर को समाप्त होगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें : बांद्रा के बाद अंधेरी कोर्ट ने दिया कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
बात करें सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की तो वह फिल्म 'शेरशाह' में नजर आयेंगे.
मालूम हो कि फिल्म 'शेरशाह' कारगिल वॉर के रियल हीरो विक्रम बत्रा की लाइफ पर है और इस फिल्म में सिद्धार्थ एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले वह फिल्म 'अय्यारी' में आर्मी की वर्दी पहने हुए नजर आए थे. फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आयेंगी