मुंबईः 'इसे 'ये' नहीं कहते 'गे' कहते हैं.' आयुष्मान खुराना के पहले दमदार डायलॉग से शुरूआत होती है आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के ट्रेलर की.
आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार स्टारर आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म का बेजोड़ और मेजदार ट्रेलर सोमवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया.
फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी विषय को कॉमिक तरीके से पेश किया गया है. फिल्म के 2 मिनट 41 सेकेंड के ट्रेलर में ताबड़तोड़ डायलॉग, आयुष्मान खुराना के अलग-अलग रंगरूप और एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग ने फिल्म के ट्रेलर को शानदार बना दिया है.
फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान अपने गे लुक में नजर आते हैं, आवाज में नरमी के साथ उन्होंने नाक में नथ पहनी है. कार्तिक(आयुष्मान खुराना) और उसके मामा के बीच डायलॉग्स की शुरूआत कुछ यूं होती है... मामाः 'एक बात बताओ बेटा यह कब डिसाइड किया कि ये बनोगो..' जिस पर आयुष्मान बोलते हैं, 'इसे ये नहीं गे कहते हैं .. और आपने कब डिसाइड किया की आप गे नहीं बनोगे!'
पढ़ें- अमिताभ बच्चन स्टारर झुंड का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, कल आएगा टीजर
ट्रेलर में फिर एंट्री होती है अमन और उसके परिवार की. अमन का किरदार जीतेंद्र कुमार निभा रहे हैं. और फिर शुरू होती है कार्तिक और अमन का प्यार वर्सेस परिवार की जंग.
आयुष्मान का डायलॉग है, 'रोज हमें लड़ाई लड़नी पड़ती है जिंदगी में... लेकिन जो लड़ाई परिवार से होती है वो सबसे बड़ी और सबसे मुश्किल होती है... अर्जुन को ही देख लो.'
फिल्म के ट्रेलर का अंत 'डीडीएलजे' के आइकॉनिक ट्रेन वाले सीन के साथ होता है जिसमें आयुष्मान ट्रेन के गेट पर खड़े जीतेंद्र को हाथ दे रहे हैं. अब देखना यह है कि कार्तिक और अमन के प्यार को त्रिपाठी परिवार अपनाता है या नहीं.. या 'होमोफोबिया' से डरते रहेंगे शंकर त्रिपाठी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">