मुंबईः श्रद्दा कपूर ने अपने पिता शक्ति कपूर को उनके जन्मदिन पर सबसे प्यारे तरीके से विश किया जो आपको डेफिनेट्ली 90 के दशक में ले जाएगी.
चूंकि अभिनेता अपने कैरेक्टर क्राइम मास्टर गोगो के लिए काफी जाने जाते हैं, शक्ति ने इसके अलावा भी कई मजेदार और अलग किस्म के कैरेक्टर्स अपने फिल्मी करियर में किए हैं, उन्हीं फिल्मी कैरेक्टर्स को उनकी बेटी श्रद्धा कपूर एक साथ कोलाज की शक्ल में ले आईं और अपने पापा को बर्थडे विश किया.
राजा बाबू से नंदू, अंदाज अपना अपना से क्राइम मास्टर गोगो, कुर्बानी से विक्रम, गुंडा से चुटिया को फीचर करते हुए श्रद्दा ने पापा को अपने इंस्टाग्राम पर कोलाज समर्पित किया और साथ में एक दिल खुश करने वाली विश दी.
अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थडे बापू! आप मेरे दिल हो. आई लव यू."
पढ़ें- Birthday Special: 'कुर्बानी' देकर बदली दी शक्ति कपूर की किस्मत
खैर, साहो एक्टर की पोस्ट पर बीटाउन के अन्य सेलेब्स के भी बर्थडे विश आए जिन्में रणवीर सिंह भी शामिल थे.रणवीर ने पोस्ट पर कमेंट किया, "लेजेंड."इसी बीच, फिल्ममेकर साजिद नडियाडवाला की पत्नी वार्दा ने लिखा, "लिविंग लेजेंड!!!! हमेशा के लिए छोटा सा प्यारा सा नन्हा सा बच्चा."वर्कफ्रंट पर श्रद्धा की लेटेस्ट रिलीज 'साहो' है जिसमें वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आ रहीं हैं. फिल्म ने कमाल का बिजनस करते हुए पहले वीकेंड में सिर्फ हिंदी में ही 79.08 करोड़ कमाए.श्रद्धा और प्रभास के साथ फिल्म में महेश मांजरेकर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मुरली शर्मा और चंकी पांडे भी फीचर्ड हैं.साहो से एक विलन की एक्टर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू भी किया है.फिल्म 30 अगस्त को तमिल, तेलुगू और हिंदी में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.