मुंबई: शाहरुख खान द्वारा सह-निर्मित आगामी नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन 'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है. इसकी जानकारी शो की अभिनेत्री आहना कुमरा ने दी.
आहना ने ट्वीटर पर अपनी और शाहरुख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "'बेताल' की शूटिंग पूरी हुई लेकिन मैं अभी भी सर के साथ बीती रात को हुई बातचीत के ख्यालों में डूबी हुई हूं. फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं. धन्यवाद."
शो की शूटिंग के खत्म होने पर अभिनेत्री ने लिखा, 'बेताल' का 'सफर शानदार' रहा.
अभिनेत्री ने आगे लिखा है, "'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है. शो की शूटिंग के दौरान हम सबको काफी कुछ सीखने मिला है और इसका अनुभव शानदार रहा. हम एक दूसरे से ही कुछ सीख सकते हैं. इस मौके को पाकर मैं धन्य हो गई."
'बेताल' की शूटिंग हुई पूरी, आहना ने शेयर की शाहरूख संग तस्वीर - Shah Rukh Aahana Pic
शो की शूटिंग के खत्म होने पर अभिनेत्री ने लिखा, 'बेताल' का 'सफर शानदार' रहा.
मुंबई: शाहरुख खान द्वारा सह-निर्मित आगामी नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन 'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है. इसकी जानकारी शो की अभिनेत्री आहना कुमरा ने दी.
आहना ने ट्वीटर पर अपनी और शाहरुख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "'बेताल' की शूटिंग पूरी हुई लेकिन मैं अभी भी सर के साथ बीती रात को हुई बातचीत के ख्यालों में डूबी हुई हूं. फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं. धन्यवाद."
शो की शूटिंग के खत्म होने पर अभिनेत्री ने लिखा, 'बेताल' का 'सफर शानदार' रहा.
अभिनेत्री ने आगे लिखा है, "'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है. शो की शूटिंग के दौरान हम सबको काफी कुछ सीखने मिला है और इसका अनुभव शानदार रहा. हम एक दूसरे से ही कुछ सीख सकते हैं. इस मौके को पाकर मैं धन्य हो गई."
मुंबई: शाहरुख खान द्वारा सह-निर्मित आगामी नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन 'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है. इसकी जानकारी शो की अभिनेत्री आहना कुमरा ने दी.
आहना ने ट्वीटर पर अपनी और शाहरुख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "'बेताल' की शूटिंग पूरी हुई लेकिन मैं अभी भी सर के साथ बीती रात को हुई बातचीत के ख्यालों में डूबी हुई हूं. फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं. धन्यवाद."
शो की शूटिंग के खत्म होने पर अभिनेत्री ने लिखा, 'बेताल' का 'सफर शानदार' रहा.
अभिनेत्री ने आगे लिखा है, "'बेताल' की शूटिंग पूरी हो गई है. शो की शूटिंग के दौरान हम सबको काफी कुछ सीखने मिला है और इसका अनुभव शानदार रहा. हम एक दूसरे से ही कुछ सीख सकते हैं. इस मौके को पाकर मैं धन्य हो गई."
बता दें कि नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन 'बेताल' ग्राहम द्वारा लिखित व निर्देशित और निखिल महाजन द्वारा सह-निर्देशित है. वहीं रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के वर्मा और नेटफ्लिक्स द्वारा सह-निर्मित है.
Conclusion: