ETV Bharat / sitara

चुलबुल पांडे से सीनियर हैं शिवानी शिवाजी रॉय : रानी मुखर्जी

फिल्म 'मर्दानी 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक सवाल के जवाब पर रानी मुखर्जी ने दंबग के चुलबुल पांडे के लिए कही ये बात.

Shivani Roy is senior to Chulbul Pandey: Rani Mukherjee
Shivani Roy is senior to Chulbul Pandey: Rani Mukherjee
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Dec 12, 2019, 3:32 PM IST

मुंबई : 'हैलो ब्रदर' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों में एक साथ काम करने वाली सलमान खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पंसद किया. उन दिनों इनकी केमिस्ट्री पर्दे पर बेहद ही खूबसूरत अंदाज के साथ देखने को मिलती थी.

कभी लविंग कपल कहें जाने वाली यह जोड़ी इन दिनों सिनेमा में अपने अलग-अलग किरदार के लिए मशहूर हैं, जिनमें से पुलिस का रोल काफी अट्रैक्टिव है. हाल ही में, इसी सवाल पर रानी ने मस्ती भरे अंदाज के साथ सलमान और अपने में अंतर बता डाला.

रानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' की प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने मुंबई पुलिस ऑफिसर्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जहां उनका शिवानी रॉय वाला अंदाज बखूबी देखने को मिला. इसी दौरान जब रानी से पूछा गया कि दंबग के चुलबुल पांडे और मर्दानी की शिवानी रॉय में क्या अंतर है तो उन्होंने बड़े ही मजिकियां अंदाज जवाब दिया, जिसे सुन सभी काफी इन्प्रेश हुये.

चुलबुल पांडे से सीनियर हैं शिवानी शिवाजी रॉय : रानी मुखर्जी

हिचकी अभिनेत्री ने कहा, 'चुलबुल पांडे एक मेल पुलिस ऑफिसर हैं और शिवानी शिवाजी रॉय फिमेल पुलिस ऑफिसर हैं. दोनों ऑफिसर हैं. मैं सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस हूं. मैं उनकी सीनियर हूं और वो अभी तक दो स्टार में हैं. यहीं अंतर है हमारे बीच में.'

पढ़ें- रानी मुखर्जी ने खोला सलमान खान के बच्चे का राज!...

इस जवाब से पाता चलता है कि रानी और सलमान की यह नोकझोंक वाली फ्रेंड सिफ काफी क्यूट है. हाल ही में रानी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार वाले एपिसोड में गई थी. इस दौरान भी दोनों मस्ती के मोड में नजर आये.

आपको बता दें कि, सलमान और रानी की फिल्म दंबग और मर्दानी में दोनों के किरदार एक पुलिस ऑफिसर का है. इन फिल्मों की फ्रेंचाइजी ने हर सिरीज में दोनों की किरदार और नाम को सेम रखा है. बात अगर दंबग की करें तो फिल्म की तीसरी सीरीज 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.

वहीं, मर्दानी की दूसरी सीरीज 13 दिंसबर को रिलीज हो रही है. ये कहना गलता नहीं होगा कि अब तक सीरीज में दोनों स्टार्स ने अपने पुलिस ऑफिसर की भूमिका को बखूबी निभाया है. दोनों के किरदार एक दूसरे से बेहद अलग है.

फिलहाल, रानी और सलमान की फिल्म दो अलग-अलग पहलुओं पर निर्धारित है. इन दोनों स्टार्स की जोड़ी को फैंस एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

मुंबई : 'हैलो ब्रदर' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' जैसी सुपर डुपर हिट फिल्मों में एक साथ काम करने वाली सलमान खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पंसद किया. उन दिनों इनकी केमिस्ट्री पर्दे पर बेहद ही खूबसूरत अंदाज के साथ देखने को मिलती थी.

कभी लविंग कपल कहें जाने वाली यह जोड़ी इन दिनों सिनेमा में अपने अलग-अलग किरदार के लिए मशहूर हैं, जिनमें से पुलिस का रोल काफी अट्रैक्टिव है. हाल ही में, इसी सवाल पर रानी ने मस्ती भरे अंदाज के साथ सलमान और अपने में अंतर बता डाला.

रानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' की प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने मुंबई पुलिस ऑफिसर्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जहां उनका शिवानी रॉय वाला अंदाज बखूबी देखने को मिला. इसी दौरान जब रानी से पूछा गया कि दंबग के चुलबुल पांडे और मर्दानी की शिवानी रॉय में क्या अंतर है तो उन्होंने बड़े ही मजिकियां अंदाज जवाब दिया, जिसे सुन सभी काफी इन्प्रेश हुये.

चुलबुल पांडे से सीनियर हैं शिवानी शिवाजी रॉय : रानी मुखर्जी

हिचकी अभिनेत्री ने कहा, 'चुलबुल पांडे एक मेल पुलिस ऑफिसर हैं और शिवानी शिवाजी रॉय फिमेल पुलिस ऑफिसर हैं. दोनों ऑफिसर हैं. मैं सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस हूं. मैं उनकी सीनियर हूं और वो अभी तक दो स्टार में हैं. यहीं अंतर है हमारे बीच में.'

पढ़ें- रानी मुखर्जी ने खोला सलमान खान के बच्चे का राज!...

इस जवाब से पाता चलता है कि रानी और सलमान की यह नोकझोंक वाली फ्रेंड सिफ काफी क्यूट है. हाल ही में रानी फिल्म को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार वाले एपिसोड में गई थी. इस दौरान भी दोनों मस्ती के मोड में नजर आये.

आपको बता दें कि, सलमान और रानी की फिल्म दंबग और मर्दानी में दोनों के किरदार एक पुलिस ऑफिसर का है. इन फिल्मों की फ्रेंचाइजी ने हर सिरीज में दोनों की किरदार और नाम को सेम रखा है. बात अगर दंबग की करें तो फिल्म की तीसरी सीरीज 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.

वहीं, मर्दानी की दूसरी सीरीज 13 दिंसबर को रिलीज हो रही है. ये कहना गलता नहीं होगा कि अब तक सीरीज में दोनों स्टार्स ने अपने पुलिस ऑफिसर की भूमिका को बखूबी निभाया है. दोनों के किरदार एक दूसरे से बेहद अलग है.

फिलहाल, रानी और सलमान की फिल्म दो अलग-अलग पहलुओं पर निर्धारित है. इन दोनों स्टार्स की जोड़ी को फैंस एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Intro:Body:

ISL-6 : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का सामना करेगी चेन्नइयन एफसी



 





एटीके के खिलाफ 3-0 से हार झेलने के बाद आईएसएल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने घर में चेन्नइयन एफसी का सामना करेगी.



गुवाहाटी: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी गुरुवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी की मेजबानी करेगी. हाईलैंर्ड्स के नाम से मशहूर ये टीम पिछले तीन मैचों में से एक भी मैच नहीं जीती है. टीम इस सीजन के पिछले छह मुकाबलों से अपराजित चल रही थी. लेकिन पिछले मैच में उसे एटीके के खिलाफ अपने घर में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.



बीते तीनों मैचों में टीम को पहला गोल खाना पड़ा है और वो तीन अंक हासिल करने में विफल रही है. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी इस समय सात मैचों में 10 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है.



कोच रोबर्ट जार्नी को इस मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर एसामौह ग्यान के बिना ही उतरना पड़ सकता है. उनकी जगह मेक्सिमिलियानो बरेरो अपने साथी मार्टिन चावेस के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.



दूसरी तरफ अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी के साथ उसके घर में 1-1 से ड्रॉ खेलने के बाद चेन्नइयन एफसी ने केवल एक अभ्यास सत्र में भाग लिया है. नए कोच ओवेन कॉयले को अभी भी खिलाड़ियों को सही से परखने का मौका नहीं मिला है.



टीम पिछले चार मैचों से अंत में गोल खाती आ रही है. चेन्नइयन इस समय सात मैचों में छह अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर हैं. टीम ने इस सीजन में अब तक केवल एक मैच जीते हैं.



मासीह सैगानी को पिछले मैच में चोट लग गई थी और कोच उनकी जगह जर्मनप्रीत सिंह को मैदान पर उतार सकते है. चेन्नइयन की टीम एक बार फिर से नेरिज्स वालस्किस पर निर्भर होगी, जो पिछले तीन मैचों में चार गोल दाग चुके हैं.



दो बार की चैंपियन चेन्नइयन एफसी का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और टीम को पिछले पांच मुकाबलों में यहां पर केवल एक ही जीत मिली है.


Conclusion:
Last Updated : Dec 12, 2019, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.