मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिटनेस को लेकर बहुत एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री अपनी डाइट और रेगुलर वर्कआउट का पूरा ध्यान रखती हैं. शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले ही अपना फिटनेस एप लॉन्च किया है. अपनी वेलनेस ऐप्स और हेल्थ कैफे के जरिए वह वेलनेस सेक्टर का एक बड़ा नाम भी बन गई हैं. हेल्थ प्रोडक्ट ब्रांड्स के लिए भी वह ब्रांड एंबेसेडर के लिए पहली च्वॉइस रहती हैं. हालांकि 44 वर्षीय सेलिब्रिटी ने कुछ समय पहले अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया, उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने की योजना बनाई है.
अब खबरें हैं कि शिल्पा शेट्टी को एक स्लिमिंग पिल का एड ऑफर किया गया था जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ ऑफर हुए थे. लेकिन शिल्पा ने एड करने से मना कर दिया.
आपको बता दें कि, एक आयुर्वेदिक कंपनी ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी को एक स्लिमिंग पिल के एड के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया. शिल्पा ने कहा, 'मैं कुछ ऐसा नहीं बेच सकती, जिस पर मुझे विश्वास न हो. जब पिल्स और फेड डाइट्स तुरंत परिणाम का वादा करती हैं, तो वो लुभावना हो सकता है, लेकिन कुछ भी अपनी अच्छी दिनचर्या और सही खाने को मात नहीं दे सकता. लंबे समय में लाइफस्टाइल मोडिफिकेशन बेहतर काम करता है.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आखिरी बार सनी, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म में नजर आई थीं. गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी जल्द शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'निकम्मा' से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में शिर्ले शेटिया भी होगी. शिल्पा शेट्टी ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की है.