नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) का चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस दौरान छात्र गुटों में मारपीट का एक मामला सामने आया है. मामला नॉर्थ कैंपस में स्थित श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज का है. खालसा कॉलेज में छात्र चुनाव को लेकर दो गुट भिड़े गए. एक सिख युवक के साथ मारपीट की गई है. मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में मारपीट के दौरान एक सिख छात्र की पगड़ी उतर गई है.
स्टूडेंट्स ने मोरिस नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत: इस घटना के विरोध में स्टूडेंट्स ने मोरिस नगर थाने के बाहर धरना दिया. साथ ही मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया है. कॉलेज से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कॉलेज में चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. उस दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के साथ मारपीट की.
कॉलेज की प्रॉक्टोरियल टीम के सदस्य डॉक्टर अमरेंद्र ने बताया कि यह घटना शनिवार की है. शनिवार को कॉलेज में छुट्टी होती है. उस दिन नामांकन के चलते सिर्फ चुनाव समिति के लोग ही कॉलेज में थे. बाकी नामांकन करने वाले छात्र थे. इसी दौरान नामांकन को लेकर किसी बात पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. आज प्रॉक्टोरियल टीम इस मामले को देखेगी और मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'सभी मुद्दे अहम, चलती रहेंगी यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें', ABVP अध्यक्ष पद प्रत्याशी का इंटरव्यू
दिल्ली विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई थी. लेकिन, गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, गुरु नानक देव खालसा कॉलेज और गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्रबंध समिति ने इन कॉलेजों को इस साल के डूसू चुनाव से अलग कर लिया था, जिसके खिलाफ छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और इन कॉलेजों को डूसू से अलग न होने देने की मांग की थी. साथ ही कॉलेज से चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्रों ने उन्हें नामांकन का मौका देने की भी अपील की थी. इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने इन कॉलेज के छात्रों को राहत देते हुए चुनाव में शामिल होने के लिए शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे. इसके चलते शनिवार को कॉलेज में नामांकन का दिन था.
यह भी पढ़ें- DUSU ELECTION 2024: ABVP प्रत्याशियों ने किया हॉस्टलों में प्रचार, NSUI ने तेलुगु छात्रों के साथ किया संवाद