ETV Bharat / state

महरौली सीट से AAP को झटका, विधायक नरेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, महेंद्र चौधरी होंगे नए प्रत्याशी - NARESH YADAV DECLINES AAP TICKET

कुरान की बेअदबी से जुड़े एक मामले में नामजद थे नरेश यादव. आम आदमी पार्टी ने उनकी जगह महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.

Etv Bharat
AAP विधायक नरेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची के बाद महरौली सीट से मौजूदा विधायक नरेश यादव पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने इस बार फिर टिकट देने का फैसला लिया था. मगर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने अब चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है. शुक्रवार को नरेश यादव ने खुद को चुनावी प्रक्रिया से अलग कर लिया है. इसकी पुष्टि विधायक नरेश यादव ने स्वयं की है.

कुरान शरीफ की बेअदबी का मामला

पिछले दिनों नरेश यादव बेअदबी के मामले में दोषी करार हुए थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल चुनाव से अलग होने का अनुरोध किया है. नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को आम आदमी पार्टी ने महरौली विधानसभा से का प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतारा है. पिछले महीने पंजाब के मालेरकोटला में करीब 8 वर्ष पहले हुई कुरान शरीफ की बेअदबी मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर सिंह ग्रेवाल की अदालत ने महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को दो वर्ष की कैद और 11,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. मालेरकोटला के लोगों को 25 जून 2016 को कुरान शरीफ के फटे हुए पन्ने मिले थे. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और इसी में नरेश यादव को भी नामजद किया गया था.

महरौली से महेंद्र चौधरी होंगे नए प्रत्याशी
महरौली से महेंद्र चौधरी होंगे नए प्रत्याशी (ETVV Bharat)

यह भी पढ़ें- AAP के फीडबैक में 18 विधायक फेल, इसलिए दूसरी लिस्ट में कटा नाम: गोपाल राय

महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया

15 दिसंबर को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 38 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. उसमें महरौली से फिर नरेश यादव को ही प्रत्याशी बनाने की जानकारी दी गई थी. नरेश यादव का नाम आने के बाद भाजपा ने इस पर एतराज जताया था. भाजपा का कहना था कि आम आदमी पार्टी अपने ऐसे विधायकों को टिकट दे रही है जिन पर गंभीर मामले दर्ज है और अभी कोर्ट ने सजा सुनाई है. अब करीब एक सप्ताह बाद आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.

यह भी पढ़ें- दो दिन पहले AAP में शामिल हुए तरुण यादव को टिकट, नजफगढ़ सीट से लड़ेंगे चुनाव

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: केजरीवाल ने अपने 26 विधायकों के काटे टिकट , नहीं है जीत का भरोसा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची के बाद महरौली सीट से मौजूदा विधायक नरेश यादव पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने इस बार फिर टिकट देने का फैसला लिया था. मगर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने अब चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है. शुक्रवार को नरेश यादव ने खुद को चुनावी प्रक्रिया से अलग कर लिया है. इसकी पुष्टि विधायक नरेश यादव ने स्वयं की है.

कुरान शरीफ की बेअदबी का मामला

पिछले दिनों नरेश यादव बेअदबी के मामले में दोषी करार हुए थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल चुनाव से अलग होने का अनुरोध किया है. नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को आम आदमी पार्टी ने महरौली विधानसभा से का प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतारा है. पिछले महीने पंजाब के मालेरकोटला में करीब 8 वर्ष पहले हुई कुरान शरीफ की बेअदबी मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर सिंह ग्रेवाल की अदालत ने महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को दो वर्ष की कैद और 11,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. मालेरकोटला के लोगों को 25 जून 2016 को कुरान शरीफ के फटे हुए पन्ने मिले थे. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और इसी में नरेश यादव को भी नामजद किया गया था.

महरौली से महेंद्र चौधरी होंगे नए प्रत्याशी
महरौली से महेंद्र चौधरी होंगे नए प्रत्याशी (ETVV Bharat)

यह भी पढ़ें- AAP के फीडबैक में 18 विधायक फेल, इसलिए दूसरी लिस्ट में कटा नाम: गोपाल राय

महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया

15 दिसंबर को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के 38 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. उसमें महरौली से फिर नरेश यादव को ही प्रत्याशी बनाने की जानकारी दी गई थी. नरेश यादव का नाम आने के बाद भाजपा ने इस पर एतराज जताया था. भाजपा का कहना था कि आम आदमी पार्टी अपने ऐसे विधायकों को टिकट दे रही है जिन पर गंभीर मामले दर्ज है और अभी कोर्ट ने सजा सुनाई है. अब करीब एक सप्ताह बाद आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.

यह भी पढ़ें- दो दिन पहले AAP में शामिल हुए तरुण यादव को टिकट, नजफगढ़ सीट से लड़ेंगे चुनाव

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: केजरीवाल ने अपने 26 विधायकों के काटे टिकट , नहीं है जीत का भरोसा

Last Updated : 6 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.