हैदराबाद: बॉलीवुड में हर साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर कई देशभक्ति फिल्में रिलीज होती है. इस बार भी आजादी के इस दिन के लिए कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें से एक है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर देशभक्ति फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah). अब फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर है कि फिल्म में काम कर रहा एक एक्टर 23 किमी पैदल चलकर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्टर अनिल चरनजीत फिल्म 'शेरशाह' में एक अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने जा रही है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले एक्टर अनिल चरनजीत 23 किमी पैदल चलकर साढ़े छह घंटे में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं.
अनिल चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा की है, जिसमें वह यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह सुबह 4 बजे निकले हैं और सुबह 10.30 बजे वो मंदिर पहुंच चुके हैं. एक्टर ने बताया कि मंदिर के सामने एक बस स्टैण्ड पर उनकी फिल्म 'शेरशाह' का पोस्टर लगा हुआ है.
एक्टर का इस तरह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचना बताता है कि वह गणपति बप्पा से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं कि उनकी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आए और उसे ढेर सारा प्यार मिले. बता दें, अनिल फिल्म में एक फौजी के किरदार में नजर आने वाले हैं.
वहीं, बीते मंगलवार फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जहां बॉलीवुड से कई बड़ी हस्तियां देखने पहुंची थी. इसमें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक साथ पहुंचे थे, जिसके बाद यह जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है.
ये भी पढ़ें : बुर्ज खलीफा के टॉप पर मॉडल ने किया स्टंट, दिख रहा शानदार दृश्य