ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामला : शेखर कपूर से होगी पूछताछ, 7 घंटे तक चला संजना संघी का इंटेरोगेशन - शेखर कपूर सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब मुंबई पुलिस फिल्म निर्मता शेखर कपूर से सवाल-जवाब करने वाली है. स्वर्गीय अभिनेता के निधन के बाद फिल्म निर्माता का ट्वीट काफी चर्चित हुआ था. साथ ही बांद्रा पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की अभिनेत्री संजना संघी से आज करीब 7 घंटे तक पूछताछ की.

sushant singh rajput, sanajana sanghi, shekhar kapoor, ETVbharat
सुशांत आत्महत्या मामला : शेखर कपूर से होगी पूछताछ, 7 घंटे तक हुए संजना संघी से सवाल-जवाब
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:39 PM IST

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की छानबीन में अब शहर की पुलिस शेखर कपूर से भी पूछताछ करेगी.

आज ही पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना संघी से पूछताछ की है. बांद्रा पुलिस के साथ अभिनेत्री का इंटेरोगेशन करीब 7 घंटे लंबा चला.

शेखर कपूर का रिकॉर्डेड स्टेटमेंट स्वर्गीय अभिनेता की जिंदगी और बॉलीवुड लाइफ को लेकर तस्वीर साफ करने में मदद करेगा. फिल्म निर्माता पुलिस के लिए अहम हो गए हैं क्योंकि अभिनेता फिल्म 'पानी' में कपूर के साथ काम करने वाले थे जो कि यशराज फिल्म्स का प्रोजेक्ट था. इसके अलावा सुशांत के निधन के बाद कपूर का ट्वीट काफी चर्चा में आया था.

कपूर ने लिखा था, 'जिस दर्द से तुम गुजर रहे हो उसके बारे में मुझे पता था. काश तुम मुझसे बात करते. जो तुम्हारे साथ हुआ वह उनके कर्म थे. तुम्हारे नहीं.'

  • I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई पुलिस ने हाल ही में यशराज फिल्म्स के लिए कास्टि्ंग करने वालीं मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को भी पूछताछ के लिए बुलाया था.

इससे पहले पुलिस ने यशराज फिल्म्स से सुशांत के साथ किए गए फिल्म कॉन्ट्रैक्ट्स की कॉपी मंगाई गई थी. उससे कॉन्ट्रैक्ट से खुलासा हुआ कि प्रोडक्शन हाउस ने अभिनेता के साथ तीन फिल्मों की डील की थी.

पढ़ें- सुशांत सुसाइड केस : 'दिल बेचारा' की को-स्टार अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं बांद्रा पुलिस स्टेशन

बता दें कि अब तक काफी लोगों से पूछताछ हो चुकी हैं जिसमें सुशांत की बहन मीतू और उनके पति, स्वर्गीय अभिनेता के दोस्त महेश शेट्टी, मुकेश छाबड़ा और रिया चक्रवर्ती आदि शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की छानबीन में अब शहर की पुलिस शेखर कपूर से भी पूछताछ करेगी.

आज ही पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना संघी से पूछताछ की है. बांद्रा पुलिस के साथ अभिनेत्री का इंटेरोगेशन करीब 7 घंटे लंबा चला.

शेखर कपूर का रिकॉर्डेड स्टेटमेंट स्वर्गीय अभिनेता की जिंदगी और बॉलीवुड लाइफ को लेकर तस्वीर साफ करने में मदद करेगा. फिल्म निर्माता पुलिस के लिए अहम हो गए हैं क्योंकि अभिनेता फिल्म 'पानी' में कपूर के साथ काम करने वाले थे जो कि यशराज फिल्म्स का प्रोजेक्ट था. इसके अलावा सुशांत के निधन के बाद कपूर का ट्वीट काफी चर्चा में आया था.

कपूर ने लिखा था, 'जिस दर्द से तुम गुजर रहे हो उसके बारे में मुझे पता था. काश तुम मुझसे बात करते. जो तुम्हारे साथ हुआ वह उनके कर्म थे. तुम्हारे नहीं.'

  • I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput

    — Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई पुलिस ने हाल ही में यशराज फिल्म्स के लिए कास्टि्ंग करने वालीं मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को भी पूछताछ के लिए बुलाया था.

इससे पहले पुलिस ने यशराज फिल्म्स से सुशांत के साथ किए गए फिल्म कॉन्ट्रैक्ट्स की कॉपी मंगाई गई थी. उससे कॉन्ट्रैक्ट से खुलासा हुआ कि प्रोडक्शन हाउस ने अभिनेता के साथ तीन फिल्मों की डील की थी.

पढ़ें- सुशांत सुसाइड केस : 'दिल बेचारा' की को-स्टार अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं बांद्रा पुलिस स्टेशन

बता दें कि अब तक काफी लोगों से पूछताछ हो चुकी हैं जिसमें सुशांत की बहन मीतू और उनके पति, स्वर्गीय अभिनेता के दोस्त महेश शेट्टी, मुकेश छाबड़ा और रिया चक्रवर्ती आदि शामिल हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.