मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर घमासान मचा हुआ है. इंडस्ट्री के लोग ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा पर कई आरोप लगाए थे. अब इस बहस में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हो गए हैं.
एक लीडिंग न्यूज चैनल से बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि, 'हमारे समय में कॉफी विद अर्जुन नहीं था और ना ही इस तरह के प्लान्ड कार्यक्रम थे.' (यह बात अभिनेता ने करण जौहर के चर्चित शो पर तंज कसते हुए कहा है)
साथ ही उनका कहना है कि, 'फिल्म इंडस्ट्री किसी की प्रॉपर्टी नहीं है जो यह कह सकता है कि यह व्यक्ति यहां नहीं रह सकता है.'
इस बहस में कंगना ने नाम लेकर भी कई लोगों पर निशाना साधा है कि वह नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. इससे पहले हाल ही में कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड ऐक्ट्रेस बताया था. जिसके बाद इन तीनों एक्ट्रेस में जमकर बहस चली.
कंगना का कहना है कि सुशांत का प्लान्ड मर्डर हुआ है.
पढ़ें : सुशांत आत्महत्या मामले में शत्रुघ्न सिन्हा ने की सीबीआई जांच की मांग
मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके पीछे की वजह का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. जिसके तहत अभी तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.