मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में आउटसाइडर बनाम इनसाइडर पर बहस छिड़ी हुई है.
जिसमें कंगना रनौत खुलकर अपनी बातों को सबके सामने रख रही हैं. अभिनेत्री ने नाम लेकर भी कुछ डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
कंगना ने कहा कि बॉलीवु़ड में कुछ माफिया ग्रुप हैं जो आउटसाइडर्स का करियर बर्बाद कर देते हैं. ऐसे में कुछ लोग कंगना के बात से सहमत हो रहे हैं तो वहीं कुछ इस बात का विरोध भी कर रहे हैं.
इसी बीच दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कंगना रनौत को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि कंगना के खिलाफ बोलने वाले लोग उनकी सफलता से जलते हैं.
एक लीडिंग पोर्टल के साथ इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मैंने अधिकतर लोगों को देखा है कि वे कंगना रनौत के खिलाफ बोलते हैं क्योंकि अंदर से वह लोग उनसे जलते हैं. वह लोग सोचते हैं कि हमारे रहमो-करम के बगैर, हमारी मर्जी के बगैर, हमारे ग्रुप में शामिल हुए बगैर, हमारे आशीर्वाद के बगैर, हमारे पुश के बगैर ये लड़की बहुत आगे कैसे निकल गई, इस बात की उनको चिढ़ होती है, जलन होती है. वे लोग कंगना की सफलता से चिढ़ते हैं.''
पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा ने करण के चर्चित शो पर कसा तंज, कहा-'इंडस्ट्री किसी की प्रॉपर्टी नहीं है'
बता दें, इन मुद्दों पर पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बात रखी थी. उन्होंने करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर भी तंज कसा था.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री किसी की प्रॉपर्टी नहीं है. किसी को ये तय करने का हक नहीं है कि इंडस्ट्री में कौन रहेगा या कौन नहीं रहेगा?