मुंबई: राकेश ओमप्रकाश की फिल्म 'रंग दे बसंती' को गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं. यह फिल्म अभी भी लोगों के दिलो-दिमाग पर छाई हुई है. फिल्म में अभिनेता शरमन जोशी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के सफर को लेकर अपनी भावनाओं को साझा किया है.
अभिनेता ने फिल्म की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके बगल में फिल्म के अन्य लीड स्टार्स आमिर खान, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ और अतुल कुलकर्णी नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'जवानी जानेमन' : अलाया एफ ने ईटीवी भारत से की खास मुलाकात
'रंग दे बसंती' में सोहा अली खान, आर. माधवन, वहीदा रहमान, किरण खेर और अनुपम खेर भी अहम भूमिकाओं में थे.
हाल ही में शरमन जोशी सुपस्टार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आए थे. वहीं फिल्म के सबसे बड़े लीड स्टार आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म साल 2020 के क्रिसमस पर रिलीज होगी.
तो, फिल्म को पन्ने पर से स्क्रीन पर लाने वाले फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी इस साल अभिनेता फरहान अख्तर के साथ अपनी नई स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'तूफान' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापस आ रहे हैं. 'तूफान' को गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
इनपुट- आईएएनएस