हैदराबाद : टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' भूलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. 90 के दशक का यह टीवी शो उस वक्त बच्चे, बूढ़े और जवान सबका फेवरेट होता था. अब 'शक्तिमान' को नए अवतार में पेश किया जा रहा है. इस बार 'शक्तिमान' छोटे नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर धूम मचाएगा. मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि 'शक्तिमान' का रोमांच अब बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.
पोस्ट में बताया गया है कि सोनी पिक्चर्स ने 'शक्तिमान' के राइटर और इस किरदार को करने वाले एक्टर मुकेश खन्ना से एक डील की है. डील के मुताबिक, शक्तिमान को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है. इस बाबत शक्तिमान का एक टीजर भी लॉन्च किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टीजर में शक्तिमान का नया लुक दिख रहा है, लेकिन सोनी पिक्चर्स ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि इस किरदार को कौन अभिनेता निभाएगा.
मुकेश खन्ना बने थे शक्तिमान
बता दें, 13 सितंबर 1997 को 'शक्तिमान' पहली बार ऑन एयर हुआ था. इस शो ने रातों-रात टीवी की दुनिया में खलबली मचा दी थी. इधर, अभिनेता मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' बन रातों-रात स्टार बन गये थे. टीवी की दुनिया में यह पहला सुपरहीरो शो था, जो हिट ही नहीं बल्कि सुपरहिट हुआ था. यह शो आठ साल तक चला था.
जब बिकने लगा था 'शक्तिमान' का कॉस्ट्यूम
शक्तिमान की कामयाबी का इस बात से पता लगाया जा सकता है कि बच्चों में 'शक्तिमान' की ड्रेस बहुत पॉपुलर हुई थी. बच्चे पार्टी, बर्थडे और स्कूल फंक्शन तक में 'शक्तिमान' का कॉस्ट्यूम पहना करते थे.
ये भी पढे़ं : कंगना रनौत Lock Upp का फर्स्ट लुक जारी कर बोलीं- मेरे सामने सब घुटने टेकेंगे