मुंबईः तबियत खराब होने के बावजूद, अभिनेता शाहिद कपूर अपने अगले प्रोजेक्टर 'जर्सी' की शूटिंग 13 दिसंबर से शुरू करने जा रहे हैं.
शाहिद काफी समय से खराब मौसम के संपर्क में थे और उनके डॉक्टर्स ने उन्हें सभी कामों को रोककर बेड रेस्ट की सलाह दी थी.
सोर्स के मुताबिक, 'शाहिद बहुत प्रोफेशनल और अपनी जुबान के पक्के आदमी हैं. इसीलिए, भले ही उनके डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है, फिर भी उन्होंने हाल ही में एक अवॉर्ड सेरेमनी में अपने वादों को पूरा करने की बेस्ट कोशिश की. अब, अपने सेहत को दिमाग में रखते हुए, जर्सी की शूटिंग एक हफ्ते बाद, 13 दिसंबर से शुरू करेंगे.'
शेड्यूल के मुताबिक फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते ही शुरू होनी थी.
पढ़ें- 'जर्सी' में शाहिद संग जमेगी पिता पंकज कपूर की जोड़ी, निभाएंगे यह किरदार
'जर्सी' तेलुगू सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है. हिंदी वर्जन को डायरेक्ट कर रहें हैं गौतम तिन्नानूरी जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी एक टैलेंटेड मगर फेल क्रिकेटर के अर्जुन के बारे में है, जो अपने लेट थर्टीज में(30 की उम्र के पार) क्रिकेट में कमबैक करने का फैसला करता है और इंडिया के लिए खेलता है, क्योंकि वह अपने बेटे की इच्छा पूरी करना चाहता है.
हिंदी वर्जन में मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में हैं, और इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहें हैं अल्लू अरविंद और इसके प्रोड्यूसर्स हैं अमन गिल और दिल राजू.
गिल ने कहा, 'शाहिद अपने काम को लेकर बहुत प्रोफेशनल हैं और वह हमेशा अपना बेस्ट देते हैं. हालांकि, वह हाल ही में बहुत बीमार हो गए थे, और उनकी तबियत हमारे लिए सबसे जरूरी है. इसीलिए जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते हैं हमने फिल्म की शूटिंग को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है और अब 13 दिसंबर से शुरू करेंगे.'
इनपुट्स- आईएएनएस