ETV Bharat / sitara

द कपिल शर्मा शो : विक्की कौशल से खफा हैं शाहरुख खान, फिल्म Uri से है कनेक्शन - comedy show

विक्की कौशल फिल्म 'सरदार उधम' से एक बार फिर धमाल मचाने की फिराक में हैं. फिल्म स्वतंत्रता सैनानी सरदार उधम सिंह के आजादी के संघर्ष पर आधारित है. सरदार उधम सिंह ने ऐतिहासिक और झकझोर देने वाला जलियांवालाबाग हत्याकांड को अंजाम देने वाले जनरल ओ डायर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Vicky Kaushal
Vicky Kaushal
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 2:21 PM IST

हैदराबाद : टीवी की दुनिया का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर लोगों को हंसाने का काम बखूबी कर रहा है. कपिल के इस शो का तीसरा सीजन भी हिट हो रहा है. इस हफ्ते कपिल के शो में फिल्म 'सरदार उधम' निर्देशक शूजित सरकार और लीड एक्टर विक्की कौशल बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें यह बात सामने आई है कि शाहरुख खान एक्टर विक्की कौशल से नाराज हैं.

क्यों खफा हैं शाहरुख खान ?

चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शो का 25 सेकंड का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में देखा जा रहा है कि हास्य कलाकार किकू शारदा अपने किरदार में एक्टर विक्की कौशल से यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि शाहरुख खान ने उनसे कहा है कि वह विक्की कौशल से खफा हैं. इस पर विक्की कौशल ने इसका कारण पूछा तो किकू ने बताया कि वह हर जगह एक ही बात पूछते हैं 'हाउ इज जोश'. इतना सुनने के बाद विक्की कौशल समेत शो में मौजूद सभी लोग जमकर ठहाके लगाते दिख रहे हैं.

क्या है 'जोश' का पंगा ?

बता दें, 'जोश' शाहरुख खान की फिल्म और 'हाउ इज द जोश' आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' का मशहूर डायलॉग है, जिसे फिल्म में लीड अभिनेता विक्की कौशल दोहराते दिखते हैं.

फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने विक्की कौशल को बॉलीवुड में पहचान दिलाई है. फिल्म उरी में आतंकी हमले और इसके जवाब में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी.

कब रिलीज होगी सरदार उधम

विक्की कौशल फिल्म 'सरदार उधम' से एक बार फिर धमाल मचाने की फिराक में हैं. फिल्म स्वतंत्रता सैनानी सरदार उधम सिंह के आजादी के संघर्ष पर आधारित है. सरदार उधम सिंह ने ऐतिहासिक और झकझोर देने वाला जलियांवालाबाग हत्याकांड को अंजाम देने वाले जनरल ओ डायर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

दर्शक अब स्वतंत्रता सैनानी सरदार उधम सिंह की देश के आजादी के लिए दी कुर्बानी की कहानी को 16 अक्टूबर को एमेजॉन प्राइम पर देखेंगे.

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान ने पूरी की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, डायरेक्टर ने शेयर की तस्वीरें, देखें

हैदराबाद : टीवी की दुनिया का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर लोगों को हंसाने का काम बखूबी कर रहा है. कपिल के इस शो का तीसरा सीजन भी हिट हो रहा है. इस हफ्ते कपिल के शो में फिल्म 'सरदार उधम' निर्देशक शूजित सरकार और लीड एक्टर विक्की कौशल बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें यह बात सामने आई है कि शाहरुख खान एक्टर विक्की कौशल से नाराज हैं.

क्यों खफा हैं शाहरुख खान ?

चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शो का 25 सेकंड का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में देखा जा रहा है कि हास्य कलाकार किकू शारदा अपने किरदार में एक्टर विक्की कौशल से यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि शाहरुख खान ने उनसे कहा है कि वह विक्की कौशल से खफा हैं. इस पर विक्की कौशल ने इसका कारण पूछा तो किकू ने बताया कि वह हर जगह एक ही बात पूछते हैं 'हाउ इज जोश'. इतना सुनने के बाद विक्की कौशल समेत शो में मौजूद सभी लोग जमकर ठहाके लगाते दिख रहे हैं.

क्या है 'जोश' का पंगा ?

बता दें, 'जोश' शाहरुख खान की फिल्म और 'हाउ इज द जोश' आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' का मशहूर डायलॉग है, जिसे फिल्म में लीड अभिनेता विक्की कौशल दोहराते दिखते हैं.

फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने विक्की कौशल को बॉलीवुड में पहचान दिलाई है. फिल्म उरी में आतंकी हमले और इसके जवाब में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी.

कब रिलीज होगी सरदार उधम

विक्की कौशल फिल्म 'सरदार उधम' से एक बार फिर धमाल मचाने की फिराक में हैं. फिल्म स्वतंत्रता सैनानी सरदार उधम सिंह के आजादी के संघर्ष पर आधारित है. सरदार उधम सिंह ने ऐतिहासिक और झकझोर देने वाला जलियांवालाबाग हत्याकांड को अंजाम देने वाले जनरल ओ डायर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

दर्शक अब स्वतंत्रता सैनानी सरदार उधम सिंह की देश के आजादी के लिए दी कुर्बानी की कहानी को 16 अक्टूबर को एमेजॉन प्राइम पर देखेंगे.

ये भी पढे़ं : सैफ अली खान ने पूरी की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, डायरेक्टर ने शेयर की तस्वीरें, देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.