ETV Bharat / sitara

आयुष्मान की पत्नी की कैंसर पोस्ट से असहमत हैं शाहरुख, कहा- 'सोशल मीडिया पर इमोशंस शेयर करना सही नहीं मानता' - Shah Rukh disagrees with Ayushmann's wife cancer post

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने पिछले दिनों कैंसर जैसी भयावह बीमारी से अपनी जंग के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. जबकि, सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने पर्सनल इमोशंस को सोशल मीडिया पर लिखना सही नहीं मानते.

Shah Rukh Khan disagrees with Tahira cancer post
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 5:18 PM IST

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने पर्सनल इमोशंस को सोशल मीडिया पर लिखना सही नहीं मानते. एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने पिछले दिनों कैंसर जैसी भयावह बीमारी से अपनी जंग के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. ऐसे में शाहरुख ने ताहिरा के नजरिए से अपनी नाइत्तेफाकी का खुलासा अपने अपकमिंग टीवी शो 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' के लॉन्च के दौरान किया. शाहरुख इस शो के होस्ट हैं जबकि, ताहिरा इसमें बतौर स्पीकर नजर आएंगी.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख छोटे-छोटे आइडियाज से बड़े बदलाव की पैरवी करने वाले शो 'टेड टॉक इंडिया' का दूसरा सीजन 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' लेकर जल्द आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार यह शो हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल और तेलुगू 5 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा.

अगले महीने शुरू हो रहे स्टार प्लस के इस शो के लॉन्च के मौके पर जब शाहरुख से पूछा गया कि किन टॉक्स से वह सबसे ज्यादा इंप्रेस हुए, जो उनके जेहन में याद रह गईं? तो उन्होंने एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के टॉक का जिक्र किया. हालांकि, शाहरुख ताहिरा के नजरिए से सहमत नहीं थे.

शाहरुख का कहना था, 'किसी नजरिए को पसंद करने या न पसंद करने की हमारी अपनी वजहें होती हैं. जैसे, ताहिरा ने अपने टॉक में बताया कि उन्होंने कैसे इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया, उस बारे में बात करने के लिए, जिससे वह गुजर रही थीं. मैं इससे खिलाफ हूं. मैं इसमें यकीन नहीं करता. मेरा मानना है कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है. किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं ऐसा नहीं करता. यहां तक कि कई बार लोग कहते हैं कि तुम एक्टर हो, तो अगर तुम इस बारे में लिखोगे, तो इससे बदलाव आएगा. मैं यह नहीं मानता. मेरे हिसाब से कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो पर्सनल हैं, उन्हें वैसे ही रखना चाहिए, लेकिन जब ताहिरा ने बात की, तो कम से कम मैं उनके नजरिए को जान पाया. हालांकि, मैं अब भी उससे सहमत नहीं हूं, लेकिन ऐसी चर्चा, जिससे मैं शायद सहमत नहीं हूं, दिमाग को खोलने वाली होती है और याद रह जाती है, क्योंकि हमें एक नया नजरिया सुनने को मिलता है. ऐसी टॉक्स से मैं बहुत ज्यादा इंप्रेस हुआ और वे मेरे जेहन में रह गए. हालांकि, उससे मैं बदला नहीं.'

शो 'टेड टॉक इंडिया' के दूसरे सीजन 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' के लॉन्च के दौरान मीडिया से मुखातिब शाहरुख खान.
बता दें कि ताहिरा ने पिछले दिनों कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीती है. उस दौरान ताहिरा ने कैंसर से अपनी लड़ाई, उसके संघर्षों और अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर करके दूसरों जागरूक करने का प्रयास किया था. ताहिरा शो पर भी स्पीकर के तौर पर अपने उन अनुभवों को साझा करेंगी.

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने पर्सनल इमोशंस को सोशल मीडिया पर लिखना सही नहीं मानते. एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने पिछले दिनों कैंसर जैसी भयावह बीमारी से अपनी जंग के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. ऐसे में शाहरुख ने ताहिरा के नजरिए से अपनी नाइत्तेफाकी का खुलासा अपने अपकमिंग टीवी शो 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' के लॉन्च के दौरान किया. शाहरुख इस शो के होस्ट हैं जबकि, ताहिरा इसमें बतौर स्पीकर नजर आएंगी.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख छोटे-छोटे आइडियाज से बड़े बदलाव की पैरवी करने वाले शो 'टेड टॉक इंडिया' का दूसरा सीजन 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' लेकर जल्द आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार यह शो हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल और तेलुगू 5 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा.

अगले महीने शुरू हो रहे स्टार प्लस के इस शो के लॉन्च के मौके पर जब शाहरुख से पूछा गया कि किन टॉक्स से वह सबसे ज्यादा इंप्रेस हुए, जो उनके जेहन में याद रह गईं? तो उन्होंने एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के टॉक का जिक्र किया. हालांकि, शाहरुख ताहिरा के नजरिए से सहमत नहीं थे.

शाहरुख का कहना था, 'किसी नजरिए को पसंद करने या न पसंद करने की हमारी अपनी वजहें होती हैं. जैसे, ताहिरा ने अपने टॉक में बताया कि उन्होंने कैसे इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया, उस बारे में बात करने के लिए, जिससे वह गुजर रही थीं. मैं इससे खिलाफ हूं. मैं इसमें यकीन नहीं करता. मेरा मानना है कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है. किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं ऐसा नहीं करता. यहां तक कि कई बार लोग कहते हैं कि तुम एक्टर हो, तो अगर तुम इस बारे में लिखोगे, तो इससे बदलाव आएगा. मैं यह नहीं मानता. मेरे हिसाब से कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो पर्सनल हैं, उन्हें वैसे ही रखना चाहिए, लेकिन जब ताहिरा ने बात की, तो कम से कम मैं उनके नजरिए को जान पाया. हालांकि, मैं अब भी उससे सहमत नहीं हूं, लेकिन ऐसी चर्चा, जिससे मैं शायद सहमत नहीं हूं, दिमाग को खोलने वाली होती है और याद रह जाती है, क्योंकि हमें एक नया नजरिया सुनने को मिलता है. ऐसी टॉक्स से मैं बहुत ज्यादा इंप्रेस हुआ और वे मेरे जेहन में रह गए. हालांकि, उससे मैं बदला नहीं.'

शो 'टेड टॉक इंडिया' के दूसरे सीजन 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' के लॉन्च के दौरान मीडिया से मुखातिब शाहरुख खान.
बता दें कि ताहिरा ने पिछले दिनों कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीती है. उस दौरान ताहिरा ने कैंसर से अपनी लड़ाई, उसके संघर्षों और अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर करके दूसरों जागरूक करने का प्रयास किया था. ताहिरा शो पर भी स्पीकर के तौर पर अपने उन अनुभवों को साझा करेंगी.
Intro:Body:

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने पर्सनल इमोशंस को सोशल मीडिया पर लिखना सही नहीं मानते. एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने पिछले दिनों कैंसर जैसी भयावह बीमारी से अपनी जंग के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करके लोगों को जागरूक करने की कोशिश की थी. ऐसे में शाहरुख ने ताहिरा के नजरिए से अपनी नाइत्तेफाकी का खुलासा अपने अपकमिंग टीवी शो 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' के लॉन्च के दौरान किया. शाहरुख इस शो के होस्ट हैं जबकि, ताहिरा इसमें बतौर स्पीकर नजर आएंगी.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख छोटे-छोटे आइडियाज से बड़े बदलाव की पैरवी करने वाले शो 'टेड टॉक इंडिया' का दूसरा सीजन 'टेड टॉक इंडिया: नई बात' लेकर जल्द आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार यह शो हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तमिल और तेलुगू 5 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. 

अगले महीने शुरू हो रहे स्टार प्लस के इस शो के लॉन्च के मौके पर जब शाहरुख से पूछा गया कि किन टॉक्स से वह सबसे ज्यादा इंप्रेस हुए, जो उनके जेहन में याद रह गईं? तो उन्होंने एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप के टॉक का जिक्र किया. हालांकि, शाहरुख ताहिरा के नजरिए से सहमत नहीं थे.

शाहरुख का कहना था, 'किसी नजरिए को पसंद करने या न पसंद करने की हमारी अपनी वजहें होती हैं. जैसे, ताहिरा ने अपने टॉक में बताया कि उन्होंने कैसे इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया, उस बारे में बात करने के लिए, जिससे वह गुजर रही थीं. मैं इससे खिलाफ हूं. मैं इसमें यकीन नहीं करता. मेरा मानना है कि ऐसा करना बिल्कुल गलत है. किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं ऐसा नहीं करता. यहां तक कि कई बार लोग कहते हैं कि तुम एक्टर हो, तो अगर तुम इस बारे में लिखोगे, तो इससे बदलाव आएगा. मैं यह नहीं मानता. मेरे हिसाब से कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो पर्सनल हैं, उन्हें वैसे ही रखना चाहिए, लेकिन जब ताहिरा ने बात की, तो कम से कम मैं उनके नजरिए को जान पाया. हालांकि, मैं अब भी उससे सहमत नहीं हूं, लेकिन ऐसी चर्चा, जिससे मैं शायद सहमत नहीं हूं, दिमाग को खोलने वाली होती है और याद रह जाती है, क्योंकि हमें एक नया नजरिया सुनने को मिलता है. ऐसी टॉक्स से मैं बहुत ज्यादा इंप्रेस हुआ और वे मेरे जेहन में रह गए. हालांकि, उससे मैं बदला नहीं.'

बता दें कि ताहिरा ने पिछले दिनों कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीती है. उस दौरान ताहिरा ने कैंसर से अपनी लड़ाई, उसके संघर्षों और अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर करके दूसरों जागरूक करने का प्रयास किया था. ताहिरा शो पर भी स्पीकर के तौर पर अपने उन अनुभवों को साझा करेंगी.

 


Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.