मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज अपने प्रशंसकों को छेड़ते हुए पूछा कि क्या वह मिलनसार नहीं हैं.
दरसल आज कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने टीम के सह-मालिक जय मेहता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट किया था.
ट्वीट में लिखा था, 'हमारे सेट-अप में सबसे मिलनसार सज्जन. हमारे जयमहेता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.'
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, शाहरुख ने लिखा, 'जयभाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं और उन्हें हमारा ढेर सारा प्यार ... लेकिन मैं मिलनसार नहीं हूं या क्या.'
-
Happy Birthday to Jaybhai and all our love to him....but I am not affable or what??!!! https://t.co/6ktYAA4rTh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy Birthday to Jaybhai and all our love to him....but I am not affable or what??!!! https://t.co/6ktYAA4rTh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 18, 2021Happy Birthday to Jaybhai and all our love to him....but I am not affable or what??!!! https://t.co/6ktYAA4rTh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 18, 2021
सुपरस्टार के इस ट्वीट पर उनके प्रशंसक खूब कमेंट करने लगें.
एक प्रशंसक ने कमेंट किया, 'आप दुनिया में सबसे मिलनसार व्यक्ति हैं.'
एक और प्रशंसक ने कमेंट किया, लव यू खूब सारा.'
पढ़ें : फिर साथ नजर आएंगे सलमान-शाहरुख, 'पठान' में कैमियो कर सकते हैं भाईजान
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'पठान' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.
(इनपुट - आईएएनएस)