ETV Bharat / sitara

Pulwama Attack: जावेद अख्तर-शबाना आजमी ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा - पुलवामा आतंकी

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

फाइल फोटो,ट्वीटर.
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:04 PM IST

हैदराबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को कायराना आतंकी हमले के बाद कई भारतीय नौजवान शहीद हो गए. इस हमले का देश के साथ-साथ विदेश वासियों ने भी बड़ा दुख जाहिर किया.


एक तरफ जहां इस हमले के कारण देश के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स ने सख्त रवैया अपनाया है. आपको बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

  • Kranchi art council had invited. Shabana and me for a two day lit conference about Kaifi Azmi and his poetry . We have cancelled that . In 1965 during the indo Pak war Kaifi saheb had written a poem . “ AUR PHIR KRISHAN NE ARJUN SE KAHA “

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


शबाना और जावेद को कवि कैफी आजमी के प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता मिला था. शुक्रवार को जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पाकिस्तान न जाने की जानकारी दी है.


जावेद अख्तर ने लिखा- "कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना और मुझे दो दिन पहले कैफी आजमी और उनकी कविताओं के बारे में होने वाले लिटरेटर कॉन्फ्रेंस में इंवाइट किया था. हमने इसे कैंसल कर दिया है. 1965 में इंडो पाक युद्ध के दौरान कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी 'और फिर कृष्णा ने अर्जुन से कहा'."

Jammu Kashmir
फाइल फोटो,ट्वीटर.
undefined


कैफी आजमी, शबाना आजमी के पिता और जावेद अख्तर के ससुर हैं. पुलवामा टेरर अटैक के बाद देश के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जताया है.


जावेद अख्तर ने हमले के तुरंत बाद निंदा करते हुए लिखा था, ''मेरा CRPF से विशेष संबंध है. मैंने उनके एंथम सॉन्ग को लिखा है, कलम को कागज पर रखने से पहले मैंने कई सीआरपीएफ अधिकारियों से मुलाकात की थी. बहादुर जवानों के परिजनों को मेरी संवेदना.'' शबाना आजमी ने भी हमले की कड़ी आलोचना की थी.


बॉलीवुड से सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर, अक्षय कुमार, सुनील ग्रोवर, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू, वरुण धवन जैसे सेलेब्स ने पुलवामा टेरर अटैक पर गुस्सा जताया है. टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का एक सॉन्ग भी रिलीज होने वाला था. लेकिन आतंकी हमले के बाद उन्होंने ये इवेंट को कैंसल कर दिया है.

undefined

हैदराबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को कायराना आतंकी हमले के बाद कई भारतीय नौजवान शहीद हो गए. इस हमले का देश के साथ-साथ विदेश वासियों ने भी बड़ा दुख जाहिर किया.


एक तरफ जहां इस हमले के कारण देश के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स ने सख्त रवैया अपनाया है. आपको बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

  • Kranchi art council had invited. Shabana and me for a two day lit conference about Kaifi Azmi and his poetry . We have cancelled that . In 1965 during the indo Pak war Kaifi saheb had written a poem . “ AUR PHIR KRISHAN NE ARJUN SE KAHA “

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


शबाना और जावेद को कवि कैफी आजमी के प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता मिला था. शुक्रवार को जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पाकिस्तान न जाने की जानकारी दी है.


जावेद अख्तर ने लिखा- "कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना और मुझे दो दिन पहले कैफी आजमी और उनकी कविताओं के बारे में होने वाले लिटरेटर कॉन्फ्रेंस में इंवाइट किया था. हमने इसे कैंसल कर दिया है. 1965 में इंडो पाक युद्ध के दौरान कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी 'और फिर कृष्णा ने अर्जुन से कहा'."

Jammu Kashmir
फाइल फोटो,ट्वीटर.
undefined


कैफी आजमी, शबाना आजमी के पिता और जावेद अख्तर के ससुर हैं. पुलवामा टेरर अटैक के बाद देश के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जताया है.


जावेद अख्तर ने हमले के तुरंत बाद निंदा करते हुए लिखा था, ''मेरा CRPF से विशेष संबंध है. मैंने उनके एंथम सॉन्ग को लिखा है, कलम को कागज पर रखने से पहले मैंने कई सीआरपीएफ अधिकारियों से मुलाकात की थी. बहादुर जवानों के परिजनों को मेरी संवेदना.'' शबाना आजमी ने भी हमले की कड़ी आलोचना की थी.


बॉलीवुड से सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर, अक्षय कुमार, सुनील ग्रोवर, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू, वरुण धवन जैसे सेलेब्स ने पुलवामा टेरर अटैक पर गुस्सा जताया है. टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का एक सॉन्ग भी रिलीज होने वाला था. लेकिन आतंकी हमले के बाद उन्होंने ये इवेंट को कैंसल कर दिया है.

undefined
Keywords: Abhishek Bachchan, Arjun rampal, Kunal Khemu, Tusshar Kapoor, Sanjay Mishra, Emraan Hashmi, Arshad Warsi, "Booo.. Sabki Phategi", "Asura", "The Final Call", "Abhay", "The Bard Of Blood, "Breathe".Latest news on Bollywood

Bollywood actors get snared by the web world

Description: With no box office pressure and the lines between web series and feature films blurring, Bollywood actors like Abhishek Bachchan, Arjun Rampal and Kunal Kemmu are more than thrilled to get a taste of the "interesting space" -- the digital world -- that is "breaking different geographical and time barriers".
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.