मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को मुंबई पुलिस ने फिर से देशद्रोह के मामले में समन भेजा है. कंगना के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई थी. जिसके बाद स्थानीय अदालत के आदेश पर मुंबई पुलिस ने उनके और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ अक्टूबर में एफआइआर दर्ज की थी.
वकील रवीश जमींदार ने बताया कि कंगना को 9 नवंबर और उनकी बहन रंगोली को 10 नवंबर को बांद्रा पुलिस के सामने पेश होने का आदेश है. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ यह दूसरा सम्मन है. पहले समन के मुताबिक दोनों को 26-27 अक्टूबर को पेश होना था. लेकिन दोनों के अनुपस्थित रहने के बाद फिर से इस मामले में समन भेजा गया है.
बता दें कि कंगना के वकील ने बांद्रा पुलिस को एक पत्र भेजा था जिसमें पहले नोटिस पर कंगना ने घर मे विवाह की बात कहकर आने में असमर्थता जताई थी.
मालूम हो कि अदालत के निर्देशों पर बांद्रा पुलिस ने रनौत और उनकी बहन (रंगोली) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिये जानबूझ कर की गई हरकत) और 124-ए (राजद्रोह) तथा 34 (समान मंशा रखने) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
बांद्रा मेट्रोपोलेटिन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 17अक्टूबर को पुलिस को बॉलीवुड के कास्टिंग निर्देशक एवं फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सैयद द्वारा दायर एक शिकायत की जांच करने का आदेश दिया था. इसके तीन हफ्ते बाद 9 और 10 नवंबर को रनौत बहनों को बांद्रा पुलिस के सामने पेश होने का आदेश है.
पढ़ें : कंगना ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से साझा की अपने कैरेक्टर की अनदेखी तस्वीर
अदालत में दायर शिकायत में सैयद ने आरोप लगाया था कि रनौत अपने ट्वीट और टीवी इंटरव्यू के जरिये पिछले दो महीनों से बॉलीवुड को परिवारवाद का केंद्र, पक्षपाती आदि कह कर इसकी छवि खराब कर रही हैं.
शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया कि उन्होंने बहुत आपत्तिजनक टिप्पणी कर न सिर्फ उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, बल्कि कई कलाकारों की भावनाएं भी आहत की हैं.