मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक ने इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग से सभी को खूब हंसाया. उनका जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हुआ था.
सतीश इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम रखते हैं. अभिनय के साथ-साथ उन्होंने फिल्मों का निर्देशन भी किया है. इसके अलावा वह कुछ फिल्मों के निर्माता भी रहे. निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म ''रूप की रानी चोरों का राजा'' थी.
इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया था. सतीश के जन्मदिन पर आपसे साझा कर रहे हैं इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा.
सतीश कौशिक ना सिर्फ एक बड़े कलाकार हैं बल्कि वह एक नेकदिल और अच्छे इंसान भी हैं. अपनी कला के प्रति उनकी ईमानदारी कुछ साल पहले तब देखने को मिली जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के 25 साल पूरे होने पर एक ट्वीट के जरिए फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर से माफी मांगी. माफी की वजह क्या थी? वह थी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होना. फिल्म बहुत बड़े बजट पर बनी थी. करीब 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 3 करोड़ के करीब की कमाई की थी. इस फिल्म से प्रोड्यूसर बोनी कपूर को बहुत नुकसान हुआ था. इतना नुकसान कि अगले दो साल तक उन्होंने कोई फिल्म प्रोड्यूस नहीं की थी.
सतीश कौशिक ने साल 2018 में फिल्म के 25 साल पूरे होने पर एक ट्वीट लिखा था जो किसी माफीनामे से कम नहीं था. उन्होंने यह बात कबूली कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर साबित हुई थी.
उन्होंने लिखा- हां, 25 साल पहले यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर साबित हुई थी. वह मेरे पहले बच्चे की तरह थी. आज भी वह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. मैडम श्रीदेवी को मिस कर रहा हूं. सॉरी बोनी कपूर जिन्होंने मुझे इस फिल्म से ब्रेक दिया मगर इस फिल्म के बाद वह टूट गए. इस फिल्म के 25 साल मना रहा हूं.
फिल्म की बात करें तो ये 16 अप्रैल, 1993 को रिलीज हुई थी. रूप की रानी चोरों का राजा दो भाइयों के बिछड़ने-मिलने और अपने पिता के कातिल से बदला लेने की कहानी थी. साथ ही इस फिल्म में प्रेम कहानी भी थी. यह एक रिवेंज ड्रामा मूवी थी. फिल्म की स्टार कास्ट काफी तगड़ी थी. फिल्म की कास्ट में अनिल कपूर, श्रीदेवी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, परेश रावल और जॉनी लीवर जैसे सितारे थे.