ETV Bharat / sitara

सारा ने शायरना अंदाज में किया अपने गाने को इंस्टाग्राम पर प्रमोट - फिल्म 'कुली नंबर 1'

'कुली नंबर 1' साल 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है, जिसे वरुण के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था. रीमेक का भी डेविड ने ही निर्देशन किया है. दिलचस्प बात यह है कि 'कुली नंबर 1' की रीमेक डेविड की 45वी फिल्म है.

 Sara promotes her song on Instagram in poetic style
Sara promotes her song on Instagram in poetic style
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:07 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच, सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जो उनकी इसी फिल्म के रीमेक गीत 'हुस्न है सुहाना' से है.

इस तस्वीर के साथ सारा ने एक मजेदार कैप्शन लिखा है, जो कुछ इस प्रकार है, "वरुण धवन मेरे मेट हैं, उनके साथ डांस करना मेरा फेट है. अभी आ गया गाना सो व्हाय वेट? जल्दी वॉच इट-डोंट बी लेट."

 Sara promotes her song on Instagram in poetic style
सारा ने शायरना अंदाज में किया अपने गाने को इंस्टाग्राम पर प्रमोट

बता दें कि 'कुली नंबर 1' साल 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है, जिसे वरुण के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था. रीमेक का भी डेविड ने ही निर्देशिन किया है. दिलचस्प बात यह है कि 'कुली नंबर 1' की रीमेक डेविड की 45वी फिल्म है.

पढ़ें : कुली नं 1 के गाने 'हुस्न है सुहाना' में सारा व वरुण की केमिस्ट्री ने मचाई धूम

इस फिल्म के अलावा, सारा अपनी एक और अगली फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई देंगी.

(इनपुट आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की रिलीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच, सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जो उनकी इसी फिल्म के रीमेक गीत 'हुस्न है सुहाना' से है.

इस तस्वीर के साथ सारा ने एक मजेदार कैप्शन लिखा है, जो कुछ इस प्रकार है, "वरुण धवन मेरे मेट हैं, उनके साथ डांस करना मेरा फेट है. अभी आ गया गाना सो व्हाय वेट? जल्दी वॉच इट-डोंट बी लेट."

 Sara promotes her song on Instagram in poetic style
सारा ने शायरना अंदाज में किया अपने गाने को इंस्टाग्राम पर प्रमोट

बता दें कि 'कुली नंबर 1' साल 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है, जिसे वरुण के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था. रीमेक का भी डेविड ने ही निर्देशिन किया है. दिलचस्प बात यह है कि 'कुली नंबर 1' की रीमेक डेविड की 45वी फिल्म है.

पढ़ें : कुली नं 1 के गाने 'हुस्न है सुहाना' में सारा व वरुण की केमिस्ट्री ने मचाई धूम

इस फिल्म के अलावा, सारा अपनी एक और अगली फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई देंगी.

(इनपुट आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.