ETV Bharat / sitara

सारा और कार्तिक का लिप-लॉप....वायरल हो रहा दोनों का रोमांटिक Video - लव आजकल 2

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन आजकल काफी सुर्खियों में हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह बनी है एक विडियो क्लिप, दावा किया जा रहा है कि यह लव आजकल 2 के सेट्स की है.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Mar 8, 2019, 11:52 AM IST

हैदराबाद : सैफ अली खान की बेटी सारा और फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में हैं. करन जौहर के शो में खुद सारा ने कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाने की ख्वाहिश जताई थी. इसी बीच सारा-कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने फैन पेज पर शेयर किया गया है.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'लव आजकल' 2 के लिए डायरेक्टर इम्‍त‍ियाज अली ने सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन को साइन किया है. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म के एक रोमांटिक सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सीन में सारा और कार्तिक डिस्को में एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.


खबरों के मुताबिक कार्तिक आर्यन यह बात बता चुके हैं कि वह सारा अली के साथ इम्तियाज अली की एक फिल्म कर रहे हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आएंगे.

हैदराबाद : सैफ अली खान की बेटी सारा और फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के एक्टर कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में हैं. करन जौहर के शो में खुद सारा ने कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाने की ख्वाहिश जताई थी. इसी बीच सारा-कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कार्तिक आर्यन ने अपने फैन पेज पर शेयर किया गया है.

Pic Courtesy: File Photo
Pic Courtesy: File Photo


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'लव आजकल' 2 के लिए डायरेक्टर इम्‍त‍ियाज अली ने सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन को साइन किया है. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म के एक रोमांटिक सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सीन में सारा और कार्तिक डिस्को में एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.


खबरों के मुताबिक कार्तिक आर्यन यह बात बता चुके हैं कि वह सारा अली के साथ इम्तियाज अली की एक फिल्म कर रहे हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में नजर आएंगे.

KEYWORDS: Farhan Akhtar , Shibani Dandekar , farhan shibani marriage, farhan shibani kiss, farhan dating shibani, farhan shibani affair, farhan shibani april marriage, bhumi pednekar, bhumi farhan Tape Cast Season 2, Tape Cast Season 2

Farhan about his WEDDING with Shibani: Its may be April OR May

DESCRIPTION: Actor-filmmaker Farhan Akhtar opened up about marriage plans with Shibani Dandekar on a web show. Farhan spoke about it to actress Bhumi Pednekar in an episode of 'Tape Cast Season 2', presented by Grey Goose. Farhan was married to celebrity hairstylist Adhuna Bhabani for 16 years, before announcing their separation in 2016.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.