ETV Bharat / sitara

सारा अली खान ने रणवीर सिंह संग किया सॉन्ग 'चका चक' पर डांस, वीडियो वायरल - ranveer sara dance on chaka chak

सारा भी अपने गाने पर बार-बार बॉलीवुड स्टार्स संग इन्जॉय करती दिख रही हैं. सारा ने पहले माधुरी दीक्षित तो अब रणवीर सिंह के साथ सॉन्ग चका चक पर फंटेस्टिक डांस किया है.

Sara Ali Khan
सारा अली खान
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 12:47 PM IST

हैदराबाद : सारा अली खान इन दिनों फिल्म 'अतरंगी रे' में अपने सॉन्ग 'चका चक' से धूम मचा रही हैं. फैंस को सारा का यह गाना खूब पसंद आ रहा है. इधर, सारा भी अपने गाने पर बार-बार बॉलीवुड स्टार्स संग इन्जॉय करती दिख रही हैं. सारा ने पहले माधुरी दीक्षित तो अब रणवीर सिंह के साथ सॉन्ग 'चका चक' पर फंटेस्टिक डांस किया है.

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने को-स्टार रणवीर सिंह के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सारा अली खान ने लिखा है, 'सुपर-डुपर अल्ट्रा कूल..उन्होंने फिर साबित किया कि वो किंग कैसे बने, इसके लिए धन्यवाद और आपके साथ डांस करना मिस किया, आप विजेता हैं'.

माधुरी संग किया था 'चने के खेत में' 'चका' चक डांस

इससे पहले सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की प्रमोशन के लिए डांस रियल्टी शो 'डांस दिवाने' में पहुंची थीं. इस शो की जज बॉलीवुड की 'धक-धक' माधुरी दीक्षित हैं. इस दौरान सारा ने माधुरी संग अपने हिट सॉन्ग 'चका-चक' पर जमकर डांस किया. बता दें, इस गाने के अंदर सारा ने माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग 'चने के खेत में' का सिग्नेचर डांस भी किया.

इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा था, 'चने के खेत में चका चक किया, पूरी उम्र माधुरी मैम ने प्रेरित किया और अब उनके साथ डांस कर खुश हुआ जिया, इनती शालीन होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'. बता दें, सारा के पिता सैफ अली खान ने फिल्म 'आरजू' (1999) में माधुरी संग काम किया था.

बता दें, सॉन्ग 'चका चक' पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है और इसे ए आर रहमान ने संगीत दिया है. सारा का यह सॉन्ग बहुत वायरल और हिट हो रहा है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : कांच के शाही मंडप में फेरे लेंगे कैटरीना-विक्की, सजावट के लिए यहां से मंगाए टेंट

हैदराबाद : सारा अली खान इन दिनों फिल्म 'अतरंगी रे' में अपने सॉन्ग 'चका चक' से धूम मचा रही हैं. फैंस को सारा का यह गाना खूब पसंद आ रहा है. इधर, सारा भी अपने गाने पर बार-बार बॉलीवुड स्टार्स संग इन्जॉय करती दिख रही हैं. सारा ने पहले माधुरी दीक्षित तो अब रणवीर सिंह के साथ सॉन्ग 'चका चक' पर फंटेस्टिक डांस किया है.

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने को-स्टार रणवीर सिंह के साथ थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सारा अली खान ने लिखा है, 'सुपर-डुपर अल्ट्रा कूल..उन्होंने फिर साबित किया कि वो किंग कैसे बने, इसके लिए धन्यवाद और आपके साथ डांस करना मिस किया, आप विजेता हैं'.

माधुरी संग किया था 'चने के खेत में' 'चका' चक डांस

इससे पहले सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' की प्रमोशन के लिए डांस रियल्टी शो 'डांस दिवाने' में पहुंची थीं. इस शो की जज बॉलीवुड की 'धक-धक' माधुरी दीक्षित हैं. इस दौरान सारा ने माधुरी संग अपने हिट सॉन्ग 'चका-चक' पर जमकर डांस किया. बता दें, इस गाने के अंदर सारा ने माधुरी दीक्षित के हिट सॉन्ग 'चने के खेत में' का सिग्नेचर डांस भी किया.

इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा था, 'चने के खेत में चका चक किया, पूरी उम्र माधुरी मैम ने प्रेरित किया और अब उनके साथ डांस कर खुश हुआ जिया, इनती शालीन होने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'. बता दें, सारा के पिता सैफ अली खान ने फिल्म 'आरजू' (1999) में माधुरी संग काम किया था.

बता दें, सॉन्ग 'चका चक' पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने गाया है और इसे ए आर रहमान ने संगीत दिया है. सारा का यह सॉन्ग बहुत वायरल और हिट हो रहा है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : कांच के शाही मंडप में फेरे लेंगे कैटरीना-विक्की, सजावट के लिए यहां से मंगाए टेंट

Last Updated : Dec 5, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.