मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से भी जुड़ी रहती हैं. अपनी फोटो और वीडियो को लेकर सारा अली खान खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं.
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं.
हाल ही में सारा और इब्राहिम की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने भाई के कंधे पर बैठकर मौसम का आनंद लेती दिखाई दे रही हैं.
सारा अली खान ने इब्राहिम अली खान के साथ की इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है. फोटो में सारा और इब्राहिम एक जैसी व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं.
अपनी एक फोटो में जहां सारा छोटे भाई के कंधे पर बैठकर मौसम का लुत्फ उठा रही हैं तो वहीं अगली फोटो में दोनों भाई-बहन सड़क पर अपनी साइकिल के पास बैठे नजर आ रहे हैं.
सारा अली खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "राखी के बाद की बॉन्डिंग. मेरे साथ मैच करने के लिए मुझे रिश्वत देनी पड़ी. मेरा छोटा भाई, जिसे अपने साथ शामिल करने के लिए मुझे मनाना पड़ा. लेकिन उसके साथ दिन मजेदार था. वह कहते हैं कि मैं इसका वर्णन नहीं कर सकता. अधिक फोटो देखने को लिए करें लाइक, शेयर एंड सब्सक्राइब."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही 'कुली नंबर 1' और फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. 'कुली नंबर 1' में जहां वह वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी तो वहीं 'अतरंगी रे' में सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं.