ETV Bharat / sitara

RFC में होगी 'मुंबई सागा' की बची हुई शूटिंग, निर्देशक संजय गुप्ता ने दी जानकारी - रामोजी फिल्म सिटी

महाराष्ट्र सरकार से शूटिंग के लिए ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद फिल्म निर्माता संजय गुप्ता अपनी आगामी फिल्म 'मुंबई सागा' के बाकी बचे हिस्सों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म निर्माता ने बताया कि वे अब रामोजी फिल्म सिटी जाएंगे क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े समन्वित फिल्म सिटी में फिलहाल किसी दर्शक को आने की इजाजत नहीं है.

mumbai saga, ramoji film city, ETVbharat
RFC में होगी 'मुंबई सागा' की बची हुई शूटिंग, निर्देशक संजय गुप्ता ने दी जानकारी
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:22 PM IST

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के बीच, शहर में फिल्मों, टीवी शो आदि की शूटिंग के लिए इजाजत देने के बाद, फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने कहा कि वह अपनी अपकमिंग मल्टीस्टारर 'मुंबई सागा' को पूरा करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद जा रहे हैं.

संजय ने बताया, 'हमारा पोस्ट प्रोडक्शन पूरी रफ्तार से काम कर रहा है और मेरी टीम बाकी बचे हिस्से की शूटिंग के लिए पहले ही तैयारी कर रही है. मेरी टीम सिर्फ एक काम करने जा रही है, वह ये कि जब हम रामोजी फिल्म सिटी जाएंगे तब वह बाकी बचे काम को बैलेंस करेंगे. हमें दो सेट्स पर काम करना है, तो हम वो दो सेट रखेंगे और उन दरवाजों के भीतर बाहर से कोई नहीं आएगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'यहां से जो लोग जा रहे हैं वो भी निश्चित हैं. ये एक सुरक्षा का भाव महसूस कराएगा जो शायद मुंबई में न हो, जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं, और सभी जरूरी सावधानियों के साथ भी, कोई 100 प्रतिशत तो निश्चित नहीं हो सकता. मैं अपनी कास्ट और सीनियर टेक्नीशियन्स को ये रिस्क लेने नहीं दे सकता.'

1980 और 1990 के दशक पर आधारित गैंग्स्टर ड्रामा फिल्म में जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, इमरान हाशमी और गुलशन ग्रोवर लीड रोल्स में होंगे.

पढ़ें- विजय देवरकोंडा ने की 17 हजार परिवारों की मदद, साझा की फाइनल रिपोर्ट

इसे टी-सीरीज और फेदर फिल्म्स प्रोडक्शन मिलकर निर्मित कर रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के बीच, शहर में फिल्मों, टीवी शो आदि की शूटिंग के लिए इजाजत देने के बाद, फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने कहा कि वह अपनी अपकमिंग मल्टीस्टारर 'मुंबई सागा' को पूरा करने के लिए रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद जा रहे हैं.

संजय ने बताया, 'हमारा पोस्ट प्रोडक्शन पूरी रफ्तार से काम कर रहा है और मेरी टीम बाकी बचे हिस्से की शूटिंग के लिए पहले ही तैयारी कर रही है. मेरी टीम सिर्फ एक काम करने जा रही है, वह ये कि जब हम रामोजी फिल्म सिटी जाएंगे तब वह बाकी बचे काम को बैलेंस करेंगे. हमें दो सेट्स पर काम करना है, तो हम वो दो सेट रखेंगे और उन दरवाजों के भीतर बाहर से कोई नहीं आएगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'यहां से जो लोग जा रहे हैं वो भी निश्चित हैं. ये एक सुरक्षा का भाव महसूस कराएगा जो शायद मुंबई में न हो, जहां शहर के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं, और सभी जरूरी सावधानियों के साथ भी, कोई 100 प्रतिशत तो निश्चित नहीं हो सकता. मैं अपनी कास्ट और सीनियर टेक्नीशियन्स को ये रिस्क लेने नहीं दे सकता.'

1980 और 1990 के दशक पर आधारित गैंग्स्टर ड्रामा फिल्म में जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, इमरान हाशमी और गुलशन ग्रोवर लीड रोल्स में होंगे.

पढ़ें- विजय देवरकोंडा ने की 17 हजार परिवारों की मदद, साझा की फाइनल रिपोर्ट

इसे टी-सीरीज और फेदर फिल्म्स प्रोडक्शन मिलकर निर्मित कर रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.