मुंबईः शुक्रवार को अभिनेता संजय दत्त के बेटे शाहरान ने फुल स्प्लिट किया और इसके लिए गर्वित अभिनेता ने अपने लिटिल कराटे किड की तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की.
अपने गर्व और खुशी को जाहिर करते हुए, संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को अपने 9 साल के बेटे का फोटो शेयर किया जिसमें वह कराटे की ड्रेस पहने फुल स्प्लिट पॉजिशन में नजर आ रहा है.
अभिनेता ने तस्वीर को कैप्शन दिया, 'इसने आखिरकार कई दिनों की प्रैक्टिस के बाद फुल स्प्लिट कर ही लिया!! मेरा लिटिल कराटे किड.'
अभिनेता द्वारा तस्वीर को पोस्ट करने के थोड़ी देर बाद ही, उनकी पत्नी और निर्माता मान्यता दत्त ने कमेंट में प्यार बरसाते हुए लिखा, 'माय लव.'
- View this post on Instagram
He finally pulled off a "Full-split" after days of practice! My little Karate kid ♥️
">
पढ़ें- CDA विवाद : गणेश आचार्य ने सरोज खान के इल्जामों को खारिज किया
फिल्म का निर्देशन किया था मशहूर हिस्टोरिकल पीरियड फिल्मनिर्माता आशुतोष गोवारिकर ने. फिल्म में अभिनेता के अलावा अर्जुन कपूर मराठा योद्धा को रूप में थे और कीर्ति सनोन ने उनकी पत्नी का रोल प्ले किया था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक परफॉर्म किया और दर्शकों ने संजू बाबा के कैरेक्टर की खूब तारीफ की.
अभिनेता साल 2020 में भी कुछ कमाल की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाले हैं. इनमें 'केजीएफ चैप्टर 2' और महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सड़क 2' अहम है.
'सड़क 2' संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म का सीक्वल है जिसमें इस बार आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं.
इनपुट्स- एएनआई