मुंबईः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते रुकने वाले प्रोजेक्ट्स में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और हॉलीवुड फिल्म कंपनी यूनिवर्सल पिकचर्स के प्रोजेक्ट भी शामिल हो गए हैं. वहीं देश के राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर दिए जाने के बाद परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.
सरकारी प्रतिबंध और सुरक्षा की वजह से नेटफ्लिक्स ने अपने आगामी सीरीज और फिल्मों के प्रोडक्शन को यूएस और कनाडा में दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म निर्माण की बहुत बड़ी कंपनी डिजनी ने भी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम रोक दिया है जिसमें 'फ्रोजन 2' प्रमुख नाम हैं.
भारत में भी 30 या 31 मार्च तक कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमाघरों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है जिनमें दिल्ली, केरल, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र और तेलंगाना भी शामिल है.
पढ़ें- कोरोना वायरस के बावजूद 'अंग्रेजी मीडियम' ने पहले दिन कमाए 4.03 करोड़
मार्च महीनों में थिएटर बंद और बढ़ते जानलेवा वायरस के खतरे की वजह से फिल्म निर्माताओं ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की आगामी थ्रिलर फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज को भी टाल दिया गया है. फिल्म 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी.
-
Given the coronavirus (COVID-19) outbreak in the country, we have decided to postpone the release of Dibakar Banerjee’s Sandeep Aur Pinky Faraar. The health and safety of everyone is of utmost importance at this time.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Given the coronavirus (COVID-19) outbreak in the country, we have decided to postpone the release of Dibakar Banerjee’s Sandeep Aur Pinky Faraar. The health and safety of everyone is of utmost importance at this time.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 14, 2020Given the coronavirus (COVID-19) outbreak in the country, we have decided to postpone the release of Dibakar Banerjee’s Sandeep Aur Pinky Faraar. The health and safety of everyone is of utmost importance at this time.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 14, 2020
फिल्म की शूटिंग रुकने का सिलसिला जुरासिक वर्ल्ड फ्रेंचाइजी तक जा पहुंचा है. यूनिवर्सल पिक्चर्स के बैनर तले बन रही 'जुरासिक वर्ल्डः डोमिनियन' की शूटिंग को भी रोकना पड़ा.
फिल्म स्टूडियो अभिनेत्री रेचल मॉरिसन की बॉक्सिंग फिल्म 'फ्लिंट स्ट्रॉंग' और एक अन्य अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को भी रोकने जा रही है.
'डोमिनियन' में क्रिस प्रैट और ब्राइस डलास लीड रोल में हैं. फरवरी में फिल्म के लंदन शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
(इनपुट्स- एएनआई और आईएएनएस)