ETV Bharat / sitara

'ऊ अंटावा' फेम सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म 'शकुंतलम' कल देगी ये सरप्राइज - सामंथा रूथ प्रभु शकुंतलम

सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म 'शकुंतलम' को लेकर एक्ट्रेस के फैंस बेताब हैं. यह पीरियड ड्रामा और राजाओं और रानियों की दुनिया से प्रभावित रही हैं. वह गुना शेखर के निर्देशन में रानी शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं.

samantha ruth prabhu
सामंथा रूथ प्रभु
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 5:16 PM IST

हैदराबाद : सामंथा रूथ प्रभु की महाकाव्य प्रेम गाथा 'शकुंतलम' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को जारी होगा. आगामी पौराणिक फिल्म के निर्माता प्रमुख महिला सामंथा का पहला लुक जारी करने वाले है. निर्माताओं ने लिखा, 'शकुंतलम' का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक 21 फरवरी को सुबह 9.30 बजे सामने आएगा. अब एक दिन बाकी है. सामंथा रूथ प्रभु के हैंडल से जुड़े रहें'.

सामंथा ने पहले कहा था कि वह हमेशा से पौराणिक कथाओं, पीरियड ड्रामा और राजाओं और रानियों की दुनिया से प्रभावित रही हैं. वह गुना शेखर के निर्देशन में रानी शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं.

samantha ruth prabhu
सामंथा रूथ प्रभु

'शकुंतलम' शकुंतला और दुष्यंत की महाकाव्य प्रेम कहानी पर आधारित है, जो महाभारत के 'आदि पर्व' का रूपांतरण है. देव मोहन 'शकुंतलम' में राजा दुष्यंत की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा राजकुमार भरत के रूप में दिखाई देंगी.

अभिनेता कबीर दूहन सिंह आगामी महाकाव्य नाटक में राजा असुर के रूप में दिखाई देंगे.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : 'श्रीवल्ली' फेम रश्मिका मंदाना की आई एक और फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

हैदराबाद : सामंथा रूथ प्रभु की महाकाव्य प्रेम गाथा 'शकुंतलम' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को जारी होगा. आगामी पौराणिक फिल्म के निर्माता प्रमुख महिला सामंथा का पहला लुक जारी करने वाले है. निर्माताओं ने लिखा, 'शकुंतलम' का बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक 21 फरवरी को सुबह 9.30 बजे सामने आएगा. अब एक दिन बाकी है. सामंथा रूथ प्रभु के हैंडल से जुड़े रहें'.

सामंथा ने पहले कहा था कि वह हमेशा से पौराणिक कथाओं, पीरियड ड्रामा और राजाओं और रानियों की दुनिया से प्रभावित रही हैं. वह गुना शेखर के निर्देशन में रानी शकुंतला देवी की भूमिका निभा रही हैं.

samantha ruth prabhu
सामंथा रूथ प्रभु

'शकुंतलम' शकुंतला और दुष्यंत की महाकाव्य प्रेम कहानी पर आधारित है, जो महाभारत के 'आदि पर्व' का रूपांतरण है. देव मोहन 'शकुंतलम' में राजा दुष्यंत की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा राजकुमार भरत के रूप में दिखाई देंगी.

अभिनेता कबीर दूहन सिंह आगामी महाकाव्य नाटक में राजा असुर के रूप में दिखाई देंगे.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : 'श्रीवल्ली' फेम रश्मिका मंदाना की आई एक और फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.