मुंबई: 'बिगबॉस 13' के मेजबान सलमान खान घर के प्रतिभागी पारस छाबड़ा की वजह से अपना संयम तब खो बैठे, जब उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार से ऊंची आवाज में बात की. शो के शनिवार के एपिसोड 'विकेंड का वार' के दौरान सलमान ने पारस से घर की प्रतिभागी माहिरा शर्मा से उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछा.
पढ़ें: दीपिका ने 'छपाक' में अपने लुक पर ऐसे की थी मेहनत, शेयर किया फेस मेकिंग वीडियो
सलमान खान ने कहा कि यह दोस्ती से ज्यादा नजर आ रहा है. इसके बाद सलमान ने पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पूरी द्वारा पारस और माहिरा के समीकरण को लेकर पारस से पूछे गए कुछ सवाल कहें.
प्रोमो में सलमान पारस से कहते नजर आ रहे हैं, 'पारस और माहिरा आप जो भी कर रहे हैं, वह दोस्ती जैसा नहीं लग रहा है. यह दोस्ती से कहीं ज्यादा लग रहा है.'
सलमान पारस से खेल-खेल में सवाल-जवाब करते हैं, जिससे माहौल गर्म होता है और अंत में पारस सलमान से बदतमीजी कर बैठते हैं, जिससे सलमान काफी निराश होते हैं.
तब पारस सलमान से कहते नजर आ रहे हैं, 'कृपया क्रिएटिव से कहें कि वे यह सब न करें. इसमें आकांक्षा का नाम कहां से आ रहा है.'
तब सलमान कहते हैं, 'उसने (आकांक्षा ) मुझे फोन कर पूछने कहा है कि यह सब क्या चल रहा है? आप नीची आवाज में बोलो.'
इनपुट-आईएएनएस