मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेता पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की प्रशंसा की है और कहा है कि दोनों आगामी फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' में एक साथ अद्भूत दिख रहे हैं.
सलमान ने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग 'बन पिया' की एक झलक शेयर की, जिसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. गाने में 400 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ पुलकित और इसाबेल दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'अरे वाह पुलकित और इसा..तुम दोनों साथ में काफी अद्भूत लग रहे हो. सुस्वागतम खुशामदीद, आपको ऑल दी बेस्ट. भगवान रक्षा करे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'सुस्वागतम खुशामदीद' एक मनोरंजक फिल्म बताई जा रही है, जिसमें सामाजिक सद्भावना का संदेश भी निहित है. फिल्म में पुलकित दिल्ली में रहने वाले एक लड़के की भूमिका में है, जबकि इसाबेल को नूर के किरदार में देखा जाएगा, जो कि आगरा की रहने वाली है.
पढ़ें : सलमान खान की 'राधे' ईद पर होगी रिलीज
फिल्म को धीरज कुमार द्वारा निर्देशित है.
(इनपुट - आईएएनएस)