ETV Bharat / sitara

SHOCKING ! सलमान नहीं थे 'चुलबुल पांडे' के लिए फर्स्ट चॉइस - adbhinav sinha

दबंग के आईकोनिक कैरेक्टर 'रॉबिनहुड पांडे' उर्फ चुलबुल पांडे का नाम लेते ही जेहन में सलमान खान के अलावा किसी और का नाम आ ही नहीं सकता है.. लेकिन असल में सलमान कभी चुलबुल पांडे के लिए पहली चॉइस थे ही नहीं. जानें क्यों...

d3
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 1:33 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी जिस दबंग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उस में बहुत बड़ा हाथ दबंग फिल्म के रॉबिनहुड कॉप उर्फ चुलबुले चुलबुल पांडे के कैरेक्टर का रहा है. लेकिन सोचिए अगर भाईजान कभी चुलबुल पांडे बनते ही नहीं तो..

इमेजिन कीजिए कि चुलबुल पांडे का बेस्ट डायलॉग, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा' भाईजान के अलावा कोई और बोले मसलन रंदीप हुड्डा या फिर इरफान खान तो चुलबुल पांडे कैसे लेगेंगे. शायद सलमान खान के अलावा कोई और चुलबुल पांडे के रोल में इमेजिन ही नहीं किया जा सकता.

लेकिन क्या आपके पता है कि सलमान खान चुलबुल पांडे कैरेक्टर के लिए पहली चॉइस कभी थे ही नहीं. सुनने में काफी शॉकिंग है लेकिन सच यही है.

पढ़ें- मां सलमा के साथ भाईजान ने किया 'चीप थ्रिल्स' पर डांस, VIDEO VIRAL



दरअसल, हाल ही में फिल्म के प्रोडयूयर अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में ये इस बात का खुलासा किया है. अरबाज ने दबंग में अपनी कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब अभिनव ने स्क्रिप्ट मुझे सुनाई तो मैंने उससे पूछा कि उसने मुझे रॉबिनहु़ड कॉप का रोल क्यों नहीं ऑफर किया. लेकिन चुलबुल से ज्यादा उसे मुझ में मक्खी नजर आई जो कि 'जाने तू या जाने न' में मेरे रोल का एक्सटेंशन था.'

बातों-बातों में अरबाज ने खुलासा किया, 'अभिनव, रंदीप या इरफान को लीड रोल के लिए देख रहे थे लेकिन कोई भी फाइनल नहीं हुआ था. तो मैंने उसे फिल्म को प्रोड्यूस्ड करने का ऑफर दिया और पूछा कि अगर हम सलमान को पांडे जी के तौर पर फिल्म में रखें. तो वो तुरंत ही एक्साइटिड हो गया और फिर चीजें जल्दी ही अपनी जगह पर आ गईं.'

सल्लू के फैंस को बता दें कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'दबंग 3' की रिलीज इस साल क्रिसमस पर होने वाली है.

मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी जिस दबंग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उस में बहुत बड़ा हाथ दबंग फिल्म के रॉबिनहुड कॉप उर्फ चुलबुले चुलबुल पांडे के कैरेक्टर का रहा है. लेकिन सोचिए अगर भाईजान कभी चुलबुल पांडे बनते ही नहीं तो..

इमेजिन कीजिए कि चुलबुल पांडे का बेस्ट डायलॉग, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा' भाईजान के अलावा कोई और बोले मसलन रंदीप हुड्डा या फिर इरफान खान तो चुलबुल पांडे कैसे लेगेंगे. शायद सलमान खान के अलावा कोई और चुलबुल पांडे के रोल में इमेजिन ही नहीं किया जा सकता.

लेकिन क्या आपके पता है कि सलमान खान चुलबुल पांडे कैरेक्टर के लिए पहली चॉइस कभी थे ही नहीं. सुनने में काफी शॉकिंग है लेकिन सच यही है.

पढ़ें- मां सलमा के साथ भाईजान ने किया 'चीप थ्रिल्स' पर डांस, VIDEO VIRAL



दरअसल, हाल ही में फिल्म के प्रोडयूयर अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में ये इस बात का खुलासा किया है. अरबाज ने दबंग में अपनी कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब अभिनव ने स्क्रिप्ट मुझे सुनाई तो मैंने उससे पूछा कि उसने मुझे रॉबिनहु़ड कॉप का रोल क्यों नहीं ऑफर किया. लेकिन चुलबुल से ज्यादा उसे मुझ में मक्खी नजर आई जो कि 'जाने तू या जाने न' में मेरे रोल का एक्सटेंशन था.'

बातों-बातों में अरबाज ने खुलासा किया, 'अभिनव, रंदीप या इरफान को लीड रोल के लिए देख रहे थे लेकिन कोई भी फाइनल नहीं हुआ था. तो मैंने उसे फिल्म को प्रोड्यूस्ड करने का ऑफर दिया और पूछा कि अगर हम सलमान को पांडे जी के तौर पर फिल्म में रखें. तो वो तुरंत ही एक्साइटिड हो गया और फिर चीजें जल्दी ही अपनी जगह पर आ गईं.'

सल्लू के फैंस को बता दें कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'दबंग 3' की रिलीज इस साल क्रिसमस पर होने वाली है.

Intro:Body:

SHOCKING ! सलमान नहीं थे 'चुलबुल पांडे' के लिए फर्स्ट चॉइस



मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी जिस दबंग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं उस में बहुत बड़ा हाथ दबंग फिल्म के रॉबिनहुड कॉप उर्फ चुलबुले चुलबुल पांडे के कैरेक्टर का रहा है. लेकिन सोचिए अगर भाईजान कभी चुलबुल पांडे बनते ही नहीं तो..

इमेजिन कीजिए कि चुलबुल पांडे का बेस्ट डायलॉग, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा' भाईजान के अलावा कोई और बोले मसलन रंदीप हुड्डा या फिर इरफान खान तो चुलबुल पांडे कैसे लेगेंगे. शायद सलमान खान के अलावा कोई और चुलबुल पांडे के रोल में इमेजिन ही नहीं किया जा सकता.

लेकिन क्या आपके पता है कि सलमान खान चुलबुल पांडे कैरेक्टर के लिए पहली चॉइस कभी थे ही नहीं. सुनने में काफी शॉकिंग है लेकिन सच यही है.

दरअसल, हाल ही में फिल्म के प्रोडयूयर अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में ये इस बात का खुलासा किया है. अरबाज ने दबंग में अपनी कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब अभिनव ने स्क्रिप्ट मुझे सुनाई तो मैंने उससे पूछा कि उसने मुझे रॉबिनहु़ड कॉप का रोल क्यों नहीं ऑफर किया. लेकिन चुलबुल से ज्यादा उसे मुझ में मक्खी नजर आई जो कि 'जाने तू या जाने न' में मेरे रोल का एक्सटेंशन था.'

बातों-बातों में अरबाज ने खुलासा किया, 'अभिनव, रंदीप या इरफान को लीड रोल के लिए देख रहे थे लेकिन कोई भी फाइनल नहीं हुआ था. तो मैंने उसे फिल्म को प्रोड्यूस्ड करने का ऑफर दिया और पूछा कि अगर हम सलमान को पांडे जी के तौर पर फिल्म में रखें. तो वो तुरंत ही एक्साइटिड हो गया और फिर चीजें जल्दी ही अपनी जगह पर आ गईं.'

सल्लू के फैंस को बता दें कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'दबंग 3' की रिलीज इस साल क्रिसमस पर होने वाली है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.