हैदराबाद : सलमान खान अगले साल आने वाली आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो करेंगे. अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' में भी सलमान कैमियो कर सकते हैं.
खबरों के मुताबिक, सलमान ने सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित बॉलीवुड के किंग खान की अगली फिल्म 'पठान' में एक छोटी भूमिका निभाने के लिए हामी भर दी है.
गौरतलब है कि एक्टर अपनी फिल्म 'एक था टाइगर' में रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर की भूमिका में नजर थे. सलमान फिलहाल फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के लिए शूट कर रहे हैं. इस फिल्म की शूट खत्म करने के बाद सलमान यूएई रवाना होंगे, जहां वह फिल्म 'पठान' में अपना 15 मिनट का कैमियो शूट करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म 'वॉर' में कबीर की भूमिका निभाई थी. वह कबीर के रूप में फिल्म 'पठान' में कैमियो करते नजर आयेंगे. बता दें कि आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्पाई यूनिवर्स बनाने चाहते हैं.
इस फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के साथ गौतम रोड़े भी नजर आएंगे.
पढ़ें : सलमान खान ने फिल्म 'अंतिम' की शूटिंग शुरू की
शाहरुख को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में देखा गया था, जिसमें कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी अभिनय किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.