मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की प्रोड्क्शन बैनर 'सलमान खान फिल्म्स' ने अपना अपकमिंग प्रोडक्शन वेंचर प्रोजेक्ट अनाउंस किया है. SKF के अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट का नाम 'बुलबुल मैरिज हॉल' होगा.
एक्टर-प्रोडयूसर सलमान खान अपने प्रोडक्शन बैनर सलमान खान फिल्म्स के तले मैरिज हॉल पर फोकस्ड फिल्म प्रोड्यूस करने की सोच रहे हैं. प्रोजेक्ट के एक नजदीकी सोर्स के मुताबिक, 'ये दो भाइयों की कहानी है और फिल्म दिल्ली में बेस्ड है. इस वक्त इसे बुलबुल मैरिज हॉल नाम दिया गया है.'
पढ़ें- दिव्यांग फैन ने दिया सलमान को ये प्यारा-सा गिफ्ट, वीडियो शेयर कर कही ये बात!
जानकारी के मुताबिक फिल्म को रोहित नय्यर डायरेक्ट करेंगे और इसके डायलॉग लिखे हैं राज शांडिल्य ने. नय्यर ने इससे पहले 2009 की फिल्म 'शैडो' को डायरेक्ट किया था, जिसमें 'मिलिंद सोमन', 'सोनाली कुलकर्णी' और 'ऋषिता भट्ट' फीचर्ड थे.
फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी काम चल रहा है और इसकी शूटिंग लगभग अक्टूबर में शुरू हो जाएगी.
अगर सलमान खान के एक्टिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, भाईजान इस वक्त 'दबंग 3' पर काम कर रहे हैं, जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में एंट्री मारने को तैयार है. इसके अलावा अभिनेता आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' और 'किक 2' में भी नजर आने वाले हैं.