ETV Bharat / sitara

'दबंग 3' विवाद पर सलमान का जवाब - टाइटल सॉन्ग हुड़ हुड़ दबंग पर विवाद

सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'दबंग 3' के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' पर हुए विवाद के बारे में अभिनेता ने कहा कि ऐसा लोग सिर्फ दो मिनट की पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं.

salman khan reply on dabangg 3 row
salman khan reply on dabangg 3 row
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:31 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान, जो कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में पॉपुलर कॉप अवतार चुलबुल पांडे के रूप में एक बार फिर नजर आने वाले हैं, उन्होंने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' वीडियो सॉन्ग को लेकर चल रहे बवाल पर कहा लोगों का एक समूह बस गाने को कंट्रोवर्सी में घसीट कर नाम कमाने की कोशिश कर रहें हैं.

सलमान खान ने 'दबंग 3' के नए आइटम सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' के वीडियो लॉन्च के दौरान मुंबई में कहा, 'मैं खुश हूं कि लोग इसे(दबंग 3) बड़ी फिल्म मान रहें हैं. इससे पहले, हमने फिल्म की है(बजरंगी भाईजान), उसके टाइटल को लेकर कंट्रोवर्सी थी लेकिन वह बेबुनियाद हो गई. तो, ऐसी कंट्रोवर्सी इस इंडस्ट्री के पार्सल का हिस्सा है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में ऐसा कुछ है जिस पर सवाल उठाया जा सकता है और जिस पर कंट्रोवर्सी बनाई जा सकती है.'

स्टार ने आगे जोड़ा, 'यह(हुड़ हुड़ दबंग) गाना शुरू से हमारा रहा है. लोग बस हमसे खुद को जोड़कर सिर्फ 2 मिनट का नाम कमाना चाहते हैं. उन्होंने पब्लिसिटी पाने की कोशिश की है और उन्हें मिल भी गई है. फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो, अच्छा है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वीडियो सॉन्ग लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार के साथ वरीना हुसैन और सई मांजरेकर भी मौजूद थीं, इनके अलावा डायरेक्टर प्रभुदेवा, कंपोजर्स साजिद-वाजिद और प्रोड्यूसर अरबाज खान, भूषण कुमार और निखिल द्विवेदी भी मौजूद थे.

पढ़ें- दबंग 3: 'मुन्ना बदनाम हुआ' वीडियो सॉन्ग में सलमान बने 'नए आइटम बॉय'

'दबंग 3' पर कंट्रोवर्सी तब शुरू हुआ जब एक हिंदू समाज समूह और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के एक सीक्वेंस पर सवाल उठाया, जिसमें दिखाया गया कि भगवा रंग पहने साधू गिटार्स के साथ डांस कर रहें हैं. जनजागृति समिति ने इस बात को लेकर सेंसर बॉर्ड को एक लेटर भी लिखा और मांग की कि फिल्म का सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया जाए, यहां तक कि इस हफ्ते सोशल मीडिया पर #बॉयकॉटदबंग3 भी ट्रेंड में था.

सलमान से जब फ्रेंचाइजी की 'दबंग 4' की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने दबंग 3 के बारे में बनाना शुरू करने से बहुत पहले बात करना बंद कर दिया था. हमने अभी दबंग 4 के बारे में बात करना शुरू किया है. अभी हमने बस राधे अनाउंस की है और इसके बाद कुछ और होगा.'

'दबंग' में मलाइका अरोड़ा ने 'मुन्नी बदनाम हुई' सॉन्ग किया था जबकि दूसरे में करीना कपूर खान ने 'फेविकॉल से' आइटम सॉन्ग पर लोगों को नचाया. और अब 'दबंग 3' में सलमान खान 'मुन्ना बदनाम हुआ' में आइटम बॉय के तौर पर स्क्रीन पर आए हैं और वरीना हुसैन और प्रभुदेवा संग थिरके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सलमान ने इस बारे में याद करते हुए हंसते हुए कहा, 'असल में हमने इस गाने को बर्बाद करने की कोशिश की है. हमने इसे पहले वाले से भी बदतर बनाने की कोशिश की लेकिन अच्छा बन गया! भगवान हमारे साथ है. हम मुन्नी बदनाम हुई के एक तोड़ जवाब के बारे में सोच रहे थे और अचानक एक दिन रात के 1:30 बजे करीब मैंने अरबाज को कॉल किया और बताया कि मेरे पास मुन्नी बदनाम हुई का तोड़ है. तो वह घर पर एक्साइटेड होकर आया और मैंने उसके साथ एक घंटा बिताया, जिसके बाद मैंने उसे बताया मुन्ना बदनाम हुआ जिसपर उसने मुझे गाली दी और घर चला गया.'

salman khan reply on dabangg 3 row

फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट्स- आईएएनएस

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान, जो कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में पॉपुलर कॉप अवतार चुलबुल पांडे के रूप में एक बार फिर नजर आने वाले हैं, उन्होंने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' वीडियो सॉन्ग को लेकर चल रहे बवाल पर कहा लोगों का एक समूह बस गाने को कंट्रोवर्सी में घसीट कर नाम कमाने की कोशिश कर रहें हैं.

सलमान खान ने 'दबंग 3' के नए आइटम सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' के वीडियो लॉन्च के दौरान मुंबई में कहा, 'मैं खुश हूं कि लोग इसे(दबंग 3) बड़ी फिल्म मान रहें हैं. इससे पहले, हमने फिल्म की है(बजरंगी भाईजान), उसके टाइटल को लेकर कंट्रोवर्सी थी लेकिन वह बेबुनियाद हो गई. तो, ऐसी कंट्रोवर्सी इस इंडस्ट्री के पार्सल का हिस्सा है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में ऐसा कुछ है जिस पर सवाल उठाया जा सकता है और जिस पर कंट्रोवर्सी बनाई जा सकती है.'

स्टार ने आगे जोड़ा, 'यह(हुड़ हुड़ दबंग) गाना शुरू से हमारा रहा है. लोग बस हमसे खुद को जोड़कर सिर्फ 2 मिनट का नाम कमाना चाहते हैं. उन्होंने पब्लिसिटी पाने की कोशिश की है और उन्हें मिल भी गई है. फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो, अच्छा है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वीडियो सॉन्ग लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार के साथ वरीना हुसैन और सई मांजरेकर भी मौजूद थीं, इनके अलावा डायरेक्टर प्रभुदेवा, कंपोजर्स साजिद-वाजिद और प्रोड्यूसर अरबाज खान, भूषण कुमार और निखिल द्विवेदी भी मौजूद थे.

पढ़ें- दबंग 3: 'मुन्ना बदनाम हुआ' वीडियो सॉन्ग में सलमान बने 'नए आइटम बॉय'

'दबंग 3' पर कंट्रोवर्सी तब शुरू हुआ जब एक हिंदू समाज समूह और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के एक सीक्वेंस पर सवाल उठाया, जिसमें दिखाया गया कि भगवा रंग पहने साधू गिटार्स के साथ डांस कर रहें हैं. जनजागृति समिति ने इस बात को लेकर सेंसर बॉर्ड को एक लेटर भी लिखा और मांग की कि फिल्म का सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया जाए, यहां तक कि इस हफ्ते सोशल मीडिया पर #बॉयकॉटदबंग3 भी ट्रेंड में था.

सलमान से जब फ्रेंचाइजी की 'दबंग 4' की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने दबंग 3 के बारे में बनाना शुरू करने से बहुत पहले बात करना बंद कर दिया था. हमने अभी दबंग 4 के बारे में बात करना शुरू किया है. अभी हमने बस राधे अनाउंस की है और इसके बाद कुछ और होगा.'

'दबंग' में मलाइका अरोड़ा ने 'मुन्नी बदनाम हुई' सॉन्ग किया था जबकि दूसरे में करीना कपूर खान ने 'फेविकॉल से' आइटम सॉन्ग पर लोगों को नचाया. और अब 'दबंग 3' में सलमान खान 'मुन्ना बदनाम हुआ' में आइटम बॉय के तौर पर स्क्रीन पर आए हैं और वरीना हुसैन और प्रभुदेवा संग थिरके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सलमान ने इस बारे में याद करते हुए हंसते हुए कहा, 'असल में हमने इस गाने को बर्बाद करने की कोशिश की है. हमने इसे पहले वाले से भी बदतर बनाने की कोशिश की लेकिन अच्छा बन गया! भगवान हमारे साथ है. हम मुन्नी बदनाम हुई के एक तोड़ जवाब के बारे में सोच रहे थे और अचानक एक दिन रात के 1:30 बजे करीब मैंने अरबाज को कॉल किया और बताया कि मेरे पास मुन्नी बदनाम हुई का तोड़ है. तो वह घर पर एक्साइटेड होकर आया और मैंने उसके साथ एक घंटा बिताया, जिसके बाद मैंने उसे बताया मुन्ना बदनाम हुआ जिसपर उसने मुझे गाली दी और घर चला गया.'

salman khan reply on dabangg 3 row

फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट्स- आईएएनएस

Intro:Body:

'दबंग 3' विवाद पर सलमान का जवाब

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान, जो कि अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' में पॉपुलर कॉप अवतार चुलबुल पांडे के रूप में एक बार फिर नजर आने वाले हैं, उन्होंने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' वीडियो सॉन्ग को लेकर चल रहे बवाल पर कहा लोगों का एक समूह बस गाने को कंट्रोवर्सी में घसीट कर नाम कमाने की कोशिश कर रहें हैं.

सलमान खान ने 'दबंग 3' के नए आइटम सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' के वीडियो लॉन्च के दौरान मुंबई में कहा, 'मैं खुश हूं कि लोग इसे(दबंग 3) बड़ी फिल्म मान रहें हैं. इससे पहले, हमने फिल्म की है(बजरंगी भाईजान), उसके टाइटल को लेकर कंट्रोवर्सी थी लेकिन वह बेबुनियाद हो गई. तो, ऐसी कंट्रोवर्सी इस इंडस्ट्री के पार्सल का हिस्सा है. मुझे नहीं लगता कि फिल्म में ऐसा कुछ है जिस पर सवाल उठाया जा सकता है और जिस पर कंट्रोवर्सी बनाई जा सकती है.'

स्टार ने आगे जोड़ा, 'यह(हुड़ हुड़ दबंग) गाना शुरू से हमारा रहा है. लोग बस हमसे खुद को जोड़कर सिर्फ 2 मिनट का नाम कमाना चाहते हैं. उन्होंने पब्लिसिटी पाने की कोशिश की है और उन्हें मिल भी गई है. फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. तो, अच्छा है. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.'

वीडियो सॉन्ग लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार के साथ वरीना हुसैन और सई मांजरेकर भी मौजूद थीं, इनके अलावा डायरेक्टर प्रभुदेवा, कंपोजर्स साजिद-वाजिद और प्रोड्यूसर अरबाज खान, भूषण कुमार और निखिल द्विवेदी भी मौजूद थे.

'दबंग 3' पर कंट्रोवर्सी तब शुरू हुआ जब एक हिंदू समाज समूह और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़ दबंग' के एक सीक्वेंस पर सवाल उठाया, जिसमें दिखाया गया कि भगवा रंग पहने साधू गिटार्स के साथ डांस कर रहें हैं. जनजागृति समिति ने इस बात को लेकर सेंसर बॉर्ड को एक लेटर भी लिखा और मांग की कि फिल्म का सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया जाए, यहां तक कि इस हफ्ते सोशल मीडिया पर #बॉयकॉटदबंग3 भी ट्रेंड में था.

सलमान से जब फ्रेंचाइजी की 'दबंग 4' की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमने दबंग 3 के बारे में बनाना शुरू करने से बहुत पहले बात करना बंद कर दिया था. हमने अभी दबंग 4 के बारे में बात करना शुरू किया है. अभी हमने बस राधे अनाउंस की है और इसके बाद कुछ और होगा.'

'दबंग' में मलाइका अरोड़ा ने 'मुन्नी बदनाम हुई' सॉन्ग किया था जबकि दूसरे में करीना कपूर खान ने 'फेविकॉल से' आइटम सॉन्ग पर लोगों को नचाया. और अब 'दबंग 3' में सलमान खान 'मुन्ना बदनाम हुआ' में आइटम बॉय के तौर पर स्क्रीन पर आए हैं और वरीना हुसैन और प्रभुदेवा संग थिरके हैं.

सलमान ने इस बारे में याद करते हुए हंसते हुए कहा, 'असल में हमने इस गाने को बर्बाद करने की कोशिश की है. हमने इसे पहले वाले से भी बदतर बनाने की कोशिश की लेकिन अच्छा बन गया! भगवान हमारे साथ है. हम मुन्नी बदनाम हुई के एक तोड़ जवाब के बारे में सोच रहे थे और अचानक एक दिन रात के 1:30 बजे करीब मैंने अरबाज को कॉल किया और बताया कि मेरे पास मुन्नी बदनाम हुई का तोड़ है. तो वह घर पर एक्साइटेड होकर आया और मैंने उसके साथ एक घंटा बिताया, जिसके बाद मैंने उसे बताया मुन्ना बदनाम हुआ जिसपर उसने मुझे गाली दी और घर चला गया.'

फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.



इनपुट्स- आईएएनएस


Conclusion:
Last Updated : Dec 2, 2019, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.