ETV Bharat / sitara

सलमान ने लॉन्च किया नया ब्रांड, कहा- 'रहो फ्रेश, रहो सेफ' - सलमान खान लॉन्च न्यू ब्रांड

सलमान खान ने ईद के मौके पर नया ब्रांड लॉन्च किया है 'फ्रेश' (FRSH) और इसका पहला प्रोडक्ट सैनिटाइजर है. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए ब्रांड की जानकारी दी.

salman khan launches new brand FRSH
salman khan launches new brand FRSH
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:22 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ईद के मौके पर लोगों के लिए नई फिल्म तो नहीं, लेकिन नया ब्रांड तो जरूर लेकर आए हैं. और नए ब्रैंड 'फ्रेश' (FRSH) का पहला प्रोडक्ट समय की जरूरत के अनुसार सैनिटाइजर है.

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर आईजीटीवी वीडियो साझा करते हुए नए ब्रांड और उसके पहले पोडक्ट के बारे में जानकारी दी.

अभिनेता ने ब्रांड के नाम फ्रेश की स्पेलिंग में 'ई' न होने की वजह भी बताई. अभिनेता ने बताया कि जिस तरह हम सभी लफ्जों को छोटा करते हैं, तो इसमें ऐसा क्यों न हो सकता है.

सलमान ने यह भी बताया कि पहले वे डिओडरेंट और परफ्यूम शुरू करने वाले थे, लेकिन समय की आवश्यकता अनुसार उन्होंने सैनिटाइजर से शुरूआत की. इसकी टैगलाइन भी अलग है, जैसा कि सलमान बोलते हैं, 'रहो फ्रेश रहो सेफ.'

बता दें कि सलमान की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' इसी ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.

लॉकडाउन में फिलहाल सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं. नया ब्रांड लॉन्च भी उन्होंने वहीं से किया है.

मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान ईद के मौके पर लोगों के लिए नई फिल्म तो नहीं, लेकिन नया ब्रांड तो जरूर लेकर आए हैं. और नए ब्रैंड 'फ्रेश' (FRSH) का पहला प्रोडक्ट समय की जरूरत के अनुसार सैनिटाइजर है.

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर आईजीटीवी वीडियो साझा करते हुए नए ब्रांड और उसके पहले पोडक्ट के बारे में जानकारी दी.

अभिनेता ने ब्रांड के नाम फ्रेश की स्पेलिंग में 'ई' न होने की वजह भी बताई. अभिनेता ने बताया कि जिस तरह हम सभी लफ्जों को छोटा करते हैं, तो इसमें ऐसा क्यों न हो सकता है.

सलमान ने यह भी बताया कि पहले वे डिओडरेंट और परफ्यूम शुरू करने वाले थे, लेकिन समय की आवश्यकता अनुसार उन्होंने सैनिटाइजर से शुरूआत की. इसकी टैगलाइन भी अलग है, जैसा कि सलमान बोलते हैं, 'रहो फ्रेश रहो सेफ.'

बता दें कि सलमान की अगली एक्शन ड्रामा फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई' इसी ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.

लॉकडाउन में फिलहाल सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं. नया ब्रांड लॉन्च भी उन्होंने वहीं से किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.