मुंबई : कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सलमान खान लगातार इस महामारी पर वीडियो और फोटो शेयर कर जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह लोगों को घर में ही रहकर प्रार्थना करने की भी सलाह देते और नियम तोड़ने वालों और पुलिस डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं.
सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अपने वीडियो में सलमान खान ने कहा, "अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है. ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है."
सलमान खान ने अपने वीडियो में आगे बताया कि उनका पूरा परिवार इस समय फार्म हाउस पर मौजूद है और उन्होंने एक नियम बना लिया है, जिसके तहत न ही कोई उनके फार्म हाउस पर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है.
एक्टर ने वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा. वह व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा.
सलमान ने कोरोना वायरस पर फैंस को समझाते हुए कहा, "अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो. बचपन में यही पढ़ा था और सिखाया गया था कि भगवान सबके अंदर हैं. अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जानना है तो निकलो घर से बाहर."
अपने वीडियो में सलमान खान ने पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा, "डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो. अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे."
इसी के साथ लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों पर सलमान ने कहा कि चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैली है, इन चंद जोकरों की वजह से पूरा हिंदुस्तान घर पर है. ऐसी नौबत न आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सलमान के इस वीडियो को फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और बहुत अच्छा कहा सलमान, मैं आशा करता हूं कि सभी इससे सीख लेंगे.
-
Very well said @BeingSalmanKhan I hope wisdom prevails everywhere. pic.twitter.com/r1wtIfbXpM
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Very well said @BeingSalmanKhan I hope wisdom prevails everywhere. pic.twitter.com/r1wtIfbXpM
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 16, 2020Very well said @BeingSalmanKhan I hope wisdom prevails everywhere. pic.twitter.com/r1wtIfbXpM
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 16, 2020