मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज-कल अपनी आने वाली फिल्म 'दबंग 3' को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. जो कि इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनी है. कल इस फिल्म का एक ऑडियो भी रिलीज किया गया, जिसको सलमान ने अपनी आवाज दी है. इसी बीच सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: 'दबंग 3' का बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल, दिखा चुलबुल पांडे का स्वैग
यह वीडियो दाबैंग टूर का है जिसमें सलमान कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को साथ लेकर बाहरी देशों में परफॉर्म करते हैं.
वीडियो में जैकलीन गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं और सलमान खान ने ब्लैक जींस, ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट पहना हुआ है. मुन्नी बदनाम हुई सलमान खान की दबंग सीरीज की पहली फिल्म का गाना था, जिसमें मलाइका अरोड़ा ने परफॉर्म किया था. यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था.
इसके बाद दबंग के दूसरे पार्ट में करीना कपूर खान 'फेविकोल से' गाने पर डांस करती नजर आई थीं. अब देखना यह है कि 'दबंग 3' में कौन सा आइटम नंबर शामिल किया जाएगा.
आपको बता दें कि, 'दबंग 3' से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.