मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हर तरफ 'बॉटल कैप चैलेंज' का जादू जोरों पर है. एक तरफ जहां हर कोई इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहा है. वहीं सलमान भाईजान ने भी बेहद ही फनी अंदाज में इस चैंलेज को एटेंप्ट कर अपने फैंस को प्यारा-सा मैसेज दे रहे हैं.
दरअसल, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता जिम के अंदर नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में जैसे ही राउंड किक के लिए पोज लेते हैं वैसे ही रुक कर हाथ जोड़ दुआ मांग अधखुले बॉटल के ढक्कन को फूंक से उड़ा देते हैं.
-
Don’t thakao paani bachao pic.twitter.com/PjfdGxdTJg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Don’t thakao paani bachao pic.twitter.com/PjfdGxdTJg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 14, 2019Don’t thakao paani bachao pic.twitter.com/PjfdGxdTJg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 14, 2019
वहीं भाईजान वीडियो के कैप्शन में लिखते हैं- 'डोन्ट थकाओ, पानी बचाओ.' जैसा की हम पहले देख चुके हैं कि कई सारे बॉलीवुड सितारे इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर चुके हैं. जिनमें से विद्युत जामवाल, कुणाल खेमू, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, टाइगर श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों के भी नाम शामिल हैं.
अब अगर सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज भारत को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं इन दिनों वह दंबग 3 की तैयारियों में जुटे हैं. इसके अलावा वे सतीश कौशिक की फिल्म कागज का निर्माण भी कर रहे हैं.