मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान के अब इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं और अभिनेता ने 'थैंक्यू वीडियो' साझा करते हुए अपने फैंस को शुक्रिया बोला.
अपने फैंस को शुक्रिया कहने के लिए अभिनेता ने बूमरैंग वीडियो साझा किया जिसमें वह हाथ जोड़कर धन्यवाद करने के बाद स्वैग से आदाब करके मुड़ जाते हैं. सलमान ने अपनी हिट फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के किरदार के हिट अंदाज में लिखा, 'उई मां 30 मिलियन!!! सभी का शुक्रिया.'
बदले में फैंस ने भी 'लव यू सलमान खान', 'ओहो स्वैग', 'मैं आपका सबसे बड़ा फैन सर' और '@beingsalmankhan आई लव यू' जैसे कमेंटस की पोस्ट पर बरसात कर दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'बिगबॉस 13' का शूट खत्म करने के बाद सुपरस्टार अब अपनी अगली फिल्म 'राधे' की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. फिल्म 2020 की ईद पर सिनेमाघरों में नजर आएगी.
पढ़ें- 'राधे' की रिलीज डेट तय, ईद पर आ रहे हैं मोस्ट वांटेड भाई
आज ही फिल्म के निर्माताओं ने 'राधे' की रिलीज डेट को लेकर लगाए जा रहे सभी अनुमानों को समाप्त करते हुए रिलीज डेट को कंफर्म किया. प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म में सलमान अपनी 'भारत' को-स्टार दिशा पाटनी के साथ दूसरी बार और रणदीप हुड्डा के साथ 'किक' और 'सुल्तान' के बाद तीसरी बार काम करने जा रहे हैं.
यह फिल्म प्रभुदेवा के साथ भी सुपरस्टार का तीसरा कोलैब है, इससे पहले दोनों ने 'वांटेड' और 'दबंग 3' में काम किया है.
इसके अलावा अभिनेता ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'कभी ईद कभी दिवाली' की अनाउंसमेंट भी कर दी है. साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म में अभिनेता की लीडिंग लेडी होंगी पूजा हेगड़े.
(इनपुट्स- आईएएनएस)