मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव हैं. हर मुद्दे पर कंगना अपनी बात रखते हुए ट्वीट करती रहती हैं. उनका हर ट्वीट खूब वायरल भी होता है.
हाल ही में हुआ शिवसेना संग उनका टकराव तो अब जग जाहिर हो चुका है, ऐसे में एक्ट्रेस भी बिना नाम लिए पार्टी पर निशाना साधती रहती हैं. अब कंगना ने ऐसा ही एक ट्वीट किया है जिसे देख फिर ये कहा जा रहा है कि वे शिवसेना पर हमलावर हुई हैं.
कंगना ने दावा किया है कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा फिल्मों की शूटिंग होती है. उनका मानना है कि मुंबई से भी ज्यादा शूटिंग अब हिमाचल में होने लगी है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हिमाचल में इस समय काफी फिल्मों की शूटिंग हो रही है. देवभूमि तो सभी भारतीयों की है और यहां कोई भी काम कर पैसा कमा सकता है. उस इंसान को 'हरामखोर' या फिर नमकहराम नहीं कहा जाएगा. अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करूंगी. बॉलीवुड की तरह शांत नहीं रहूंगी."
अब कंगना रनौत ने ये ट्वीट तब शेयर किया है जब ये खबर सामने आई है कि सैफ अली खान अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग के लिए हिमाचल रवाना हुए हैं.
इस ट्वीट में 'हरामखोर' और 'नमकहराम' जैसे शब्दों को देख माना यही जा रहा है कि कंगना शिवसेना सांसद संजय राउत पर निशाना साध रही हैं.
मालूम हो कि जब कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी, उस समय संजय राउत ने कंगना के लिए 'हरामखोर' शब्द का इस्तेमाल किया था.
पढ़ें : वेडिंग एनिवर्सरी पर आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा के लिए लिखा स्पेशल नोट
इसके अलावा हाल ही में कंगना ने निकिता तोमर हत्याकांड पर भी एक ट्वीट किया था. दरअसल खबर आई थी की आरोपी ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' के एक किरदार से प्रभावित होकर निकिता की हत्या की थी. जिसके बाद कंगना ने ट्वीट करते हुए मिर्जापुर के मेकर्स पर कई सवाल खड़े किए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए जो भलाई से ज्यादा लोगों का नुकसान कर रहा है.