मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान ने पहली पत्नी अमृता सिंह से अलग होने के करीब 16 साल बाद साझा किया कि वह इस तथ्य के साथ शांति बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' को किया टैक्स-फ्री
इस समय सैफ अपनी आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. एक लीडिंग पोर्टल से एक्सक्लूसिव बातचीत में अभिनेता ने अपने और अमृता सिंह के रिश्ते और अपने बच्चों सारा , इब्राहिम और तैमूर के बारे में खुलकर बातचीत की.
सैफ ने कहा, 'वह मेरी सब से बड़ी गलती थी. मुझे अभी भी लगता है की कुछ और होता तो. कभी लगता है जो कुछ हुआ है, उससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता था. कुछ चींजे ऐसी थी जो ठीक नहीं हो सकती थीं. कुछ समय मैंने शांति बनाने की कोशिश की. लेकिन तब मैं बहुत यंग था. मैं सिर्फ 20 साल का था. अब बहुत कुछ बदलाव हुआ है. माता-पिता दोनों को बच्चों के बारे में सोचना चाहिए. वैसे भी उनकी भी लाइफ है, तो इस मॉडर्न रिलेशनशिप से किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.'
सैफ ने आगे कहा, 'कोई भी बच्चा अपने घर से वंचित नहीं होना चाहता. आप जिस भी स्थिति में हैं, उसका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए. ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है और कोई भी घर पर बैठकर हमेशा शिकायत नहीं कर सकता. कभी-कभी, दो माता-पिता का एक साथ होना किसी के लिए अच्छी बात नहीं हो सकती है. घर में अच्छा वातावरण ही आप अपने बच्चों के साथ हमेशा शेयर करना चाहते हैं.
बता दें, 90 के दशक में सैफ और अमृता ने शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम खान. कुछ सालों बाद दोनों ने किसी वजह से तलाक ले लिया.
जिसके बाद करीना और सैफ साल 2008 में फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए और दोनों ने 4 सालों तक एक दूसरे को डेट कर शादी कर ली. उनका एक बेटा भी है, तैमूर अली खान.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सैफ अगली बार 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगे, फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा उनके पास और भी फिल्में पाइप लाइन में हैं जैसे- दिल बेचारा, भूत पुलिस और 'बंटी और बबली 2'.