ETV Bharat / sitara

'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज, खतरनाक अंदाज में दिखे सैफ

'तानाजी' का एक नया पोस्टर आउट हुआ है. जिसमें सैफ अली खान के लुक को रिवील किया गया है. जिसमें उनका लुक काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है.

Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 2:29 PM IST

मुंबई: फिल्म 'तानाजी' से अजय देवगन के बाद, अब सैफ अली खान का लुक भी रिलीज कर दिया गया है. अजय देवगन ने सैफ के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं, सिर्फ सज़ा मिलती है.'

पढ़ें: 'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आने वाला है ट्रेलर

फिल्म में सैफ उदयभान राठौड़ के किरदार में नजर आएंगे. काजोल का लुक अभी तक रिवील नहीं किया गया है. जिसका फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है. सैफ इस लुक में काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में उनका किरदार निगेटिव है. लंबे समय के बाद अजय देवगन और सैफ अली खान एक साथ नजर आएंगे.

इससे पहले इन दो सितारों ने 'कच्चे धागे' और 'ओंकारा' जैसी फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि 'तानाजी' को 3डी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के वीएफएक्स पर काफी काम किया गया है. अजय देवगन की अपनी वीएफएक्स कंपनी इस फिल्म पर काम कर रही है.

ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे की बायोपिक होगी. बता दें, तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान सरदार थे. इन्होंने शिवाजी के साथ कई युद्ध लड़े हैं. तानाजी ने प्रतापगढ़ का युद्ध भी लड़ा था.. जहां उनकी जान चली गई. बाद में वह किला सिंहगढ़ के नाम से जाना जाने लगा. दिलचस्प बात है कि वह किला मुगल के हाथों से छुड़ाया गया था. लेकिन उस किले के रक्षक राजपूत उदयभान राथौड़ थे.

फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया जाना है. फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.

मुंबई: फिल्म 'तानाजी' से अजय देवगन के बाद, अब सैफ अली खान का लुक भी रिलीज कर दिया गया है. अजय देवगन ने सैफ के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं, सिर्फ सज़ा मिलती है.'

पढ़ें: 'तानाजी' का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन आने वाला है ट्रेलर

फिल्म में सैफ उदयभान राठौड़ के किरदार में नजर आएंगे. काजोल का लुक अभी तक रिवील नहीं किया गया है. जिसका फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है. सैफ इस लुक में काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में उनका किरदार निगेटिव है. लंबे समय के बाद अजय देवगन और सैफ अली खान एक साथ नजर आएंगे.

इससे पहले इन दो सितारों ने 'कच्चे धागे' और 'ओंकारा' जैसी फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि 'तानाजी' को 3डी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के वीएफएक्स पर काफी काम किया गया है. अजय देवगन की अपनी वीएफएक्स कंपनी इस फिल्म पर काम कर रही है.

ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे की बायोपिक होगी. बता दें, तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान सरदार थे. इन्होंने शिवाजी के साथ कई युद्ध लड़े हैं. तानाजी ने प्रतापगढ़ का युद्ध भी लड़ा था.. जहां उनकी जान चली गई. बाद में वह किला सिंहगढ़ के नाम से जाना जाने लगा. दिलचस्प बात है कि वह किला मुगल के हाथों से छुड़ाया गया था. लेकिन उस किले के रक्षक राजपूत उदयभान राथौड़ थे.

फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया जाना है. फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.

Intro:Body:

मुंबई: फिल्म 'तानाजी' से अजय देवगन के बाद, अब सैफ अली खान का लुक भी रिलीज कर दिया गया है.

अजय देवगन ने सैफ के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं, सिर्फ सज़ा मिलती है.'

फिल्म में सैफ उदयभान राठौड़ के किरदार में नजर आएंगे. काजोल का लुक अभी तक रिवील नहीं किया गया है. जिसका फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है.

सैफ इस लुक में काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में उनका किरदार निगेटिव है. लंबे समय के बाद अजय देवगन और सैफ अली खान एक साथ नजर आएंगे. इससे

पहले इन दो सितारों ने 'कच्चे धागे' और 'ओंकारा' जैसी फिल्मों में काम किया है.

आपको बता दें कि 'तानाजी' को 3डी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के वीएफएक्स पर काफी काम किया गया है. अजय देवगन की अपनी वीएफएक्स कंपनी इस फिल्म पर काम कर रही है.

ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे की बायोपिक होगी. बता दें, तानाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ठ मित्र और वीर निष्ठावान सरदार थे. इन्होंने शिवाजी के साथ कई युद्ध लड़े हैं. तानाजी ने प्रतापगढ़ का युद्ध भी लड़ा था.. जहां उनकी जान चली गई. बाद में वह किला सिंहगढ़ के नाम से जाना जाने लगा. दिलचस्प बात है कि वह किला मुगल के हाथों से छुड़ाया गया था. लेकिन उस किले के रक्षक राजपूत उदयभान राथौड़ थे.

फिल्म 'तानाजी' का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया जाना है. फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.