मुंबईः अपनी अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' के लिए फैंस की बीच उत्सुकता बढ़ाते हुए रविवार को अर्जुन कपूर ने फिल्म से एक और कैरेक्टर शमशेर बहादुर का फर्स्ट लुक इंट्रोड्यूस किया.
अपकमिंग फिल्म में साहिल सलाथिया 'शमशेर बहादुर' के किरदार में नजर आएंगे. रिलीज हुए फर्स्ट लुक पोस्टर में साहिल यंग और चार्मिंग स्माइल के साथ नवाब के गेटअप में हैं. सिर पर ट्रेडिशनल टोपी और शाही लिबास के साथ ट्रेडिशनल जेवर.
शमशेर बहादुर बाजीराव और मस्तानी के बहादुर बेटे और सदाशिव राव भाऊ के चचेरे भाई हैं. अर्जुन कपूर ने कैरेक्टर इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा, 'शमशेर बहादुर- बाजीराव मस्तानी का बहादुर बेटा, और सदाशिव राव भाऊ का चचेरा भाई.'
पढ़ें- आशुतोष गोवारिकर के साथ काम कर काफी कुछ सीखा : अर्जुन
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर नवाब शुजा-उद-दौला का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया जिसका रोल कुणाल कपूर निभाएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">