ETV Bharat / sitara

ऋतिक रोशन पर किया सवाल तो हड़बड़ा गईं सबा आजाद, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस - saba azad and hrithik roshan

ऋतिक रोशन संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस सबा आजाद ने अब इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है. सबा आजाद और ऋतिक रोशन को लेकर फिल्म जगत में खूब कानाफूसी हो रही है.

saba azad
ऋतिक रोशन
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 12:31 PM IST

हैदराबाद : ऋतिक रोशन उस वक्त चर्चा में आ गए, जब वह एक रेस्टोरेंट के बाहर एक्ट्रेस सबा आजाद संग स्पॉट हुए. इस दौरान ऋतिक-सबा एक दूजे का हाथों में हाथ थामे कार में बैठ पैपाराजी से बचकर निकल गये थे. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो तहलका मच गया. चारों ओर एक ही चर्चा होने लगी थी कि ऋतिक के साथ डिनर पर गई ये लड़की कौन है और क्या ऋतिक को दोबारा प्यार मिल गया है. अब इन डेटिंग की अफवाहों पर सबा आजाद का रिएक्शन आया है.

ऋतिक संग डेटिंग पर क्या बोलीं सबा आजाद?

जब ई-टाइम्स ने सबा को फोन कर उनसे ऋतिक संग उड़ रही अफवाहों पर चर्चा की, तो एक्ट्रेस ने बिना जवाब दिए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया, लेकिन कॉल डिस्कनेक्ट करने से पहले सबा ने इतना जरूर कहा, 'सॉरी, मैं अभी किसी काम में व्यस्त हूं, मैं आपको बाद में खुद कॉल करूंगी'.

बता दें, ऋतिक और सबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. पूरे बॉलीवुड में भी ऋतिक-सबा को लेकर कानाफूसी हो रही है.

कौन हैं सबा आजाद ?

सबा आजाद का असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल है. सबा आजाद उम्र में ऋतिक रोशन से 16 साल छोटी हैं. साल 2011 में सबा को फिल्म 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, 'दिल कबड्डी' और टीवी प्रोग्राम 'लेडिज रूम' में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें कई वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है.

मीडिया की मानें तो सबा दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे और एक्टर इमाद शाह संग रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं. सबा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ थिएटर आर्टिस्ट और म्यूजिशियन भी हैं. सबा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : VIDEO: मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, फैंस ने पूछा, ये लड़की कौन है सर?

ये भी पढ़ें : ऋतिक रोशन संग रात को 'डेट' पर गईं कौन थी वो 'मिस्ट्री गर्ल', जानें उसकी पूरी हिस्ट्री

हैदराबाद : ऋतिक रोशन उस वक्त चर्चा में आ गए, जब वह एक रेस्टोरेंट के बाहर एक्ट्रेस सबा आजाद संग स्पॉट हुए. इस दौरान ऋतिक-सबा एक दूजे का हाथों में हाथ थामे कार में बैठ पैपाराजी से बचकर निकल गये थे. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो तहलका मच गया. चारों ओर एक ही चर्चा होने लगी थी कि ऋतिक के साथ डिनर पर गई ये लड़की कौन है और क्या ऋतिक को दोबारा प्यार मिल गया है. अब इन डेटिंग की अफवाहों पर सबा आजाद का रिएक्शन आया है.

ऋतिक संग डेटिंग पर क्या बोलीं सबा आजाद?

जब ई-टाइम्स ने सबा को फोन कर उनसे ऋतिक संग उड़ रही अफवाहों पर चर्चा की, तो एक्ट्रेस ने बिना जवाब दिए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया, लेकिन कॉल डिस्कनेक्ट करने से पहले सबा ने इतना जरूर कहा, 'सॉरी, मैं अभी किसी काम में व्यस्त हूं, मैं आपको बाद में खुद कॉल करूंगी'.

बता दें, ऋतिक और सबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. पूरे बॉलीवुड में भी ऋतिक-सबा को लेकर कानाफूसी हो रही है.

कौन हैं सबा आजाद ?

सबा आजाद का असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल है. सबा आजाद उम्र में ऋतिक रोशन से 16 साल छोटी हैं. साल 2011 में सबा को फिल्म 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे, 'दिल कबड्डी' और टीवी प्रोग्राम 'लेडिज रूम' में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें कई वेब सीरीज में भी देखा जा चुका है.

मीडिया की मानें तो सबा दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बेटे और एक्टर इमाद शाह संग रिलेशनशिप में भी रह चुकी हैं. सबा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ थिएटर आर्टिस्ट और म्यूजिशियन भी हैं. सबा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : VIDEO: मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, फैंस ने पूछा, ये लड़की कौन है सर?

ये भी पढ़ें : ऋतिक रोशन संग रात को 'डेट' पर गईं कौन थी वो 'मिस्ट्री गर्ल', जानें उसकी पूरी हिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.