मुंबई : बाहुबली अभिनेता प्रभास के बॉलीवुड में डेब्यू का इंतजार खत्म हो गया है. प्रभास फिल्म साहो से हिंदी में डेब्यू कर रहे हैं. काफी पहले इस फिल्म की झलक सामने आई थी और अब इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.
जी हां...15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों की स्क्रीन पर बाहुबली प्रभास फिल्म साहो के साथ हाजिर होने जा रहे हैं. 15 अगस्त को सिनेमाघरों में घमासान होगा. प्रभास की साहो की टक्कर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस से होगी.
मेकर्स ने फिल्म साहो का पोस्टर साझा किया है, जिसमें प्रभास के तेवर काफी दमदार नजर आ रहे हैं. पोस्टर से ही इसकी रिलीज डेट का खुलासा हुआ है. प्रभास संग इस फिल्म में बॉलीवुड की आशिकी गर्ल श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी.
![Saaho new poster out! Prabhas' deadly look is here to make you restless for the film](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3341038_sahoo.jpg)