मुंबई : हाल ही में खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस मंदाना करीमी कोरोना पॉजिटिव हैं. हालांकि यह खबर अफवाह निकली.
लेकिन अब अभिनेत्री ने इस मामले पर खुलकर बातचीत की और अफवाह उड़ाने वालों पर नाराजगी भी जताई.
मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान ऐसी अफवाह फैलाने वालों को लताड़ लगाई है. साथ ही इस खबर के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मंदाना ने कहा, 'मैं पूरी तरह से ठीक हूं, घर की सफाई के दौरान मेरे आंख में इंफेक्शन हो गया था, मेरे हाथ में केमिकल लगा था और मैंने गलती से मेरे आंख को छू लिया. इसके बाद मुझे जलन होने लगी और मुझे काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा.'
उन्होंने आगे कहा, 'आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मेरी चिंता की लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं ठीक हूं मुझे कोरोना नहीं हुआ है. मेरे आंख में सैनिटाइजर और केमिकल्स के कारण इंफेक्शन हुआ था लोगों ने बिना सोचे समझे मुझे कोरोना संक्रमित बता दिया जो कि गलत है.'
अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर करते हुए अभिनेत्री ने कहा, दोस्तों मैं आपको कहना चाहती हूं कि अपने जीवन में आप पढ़ो लिखो एक अच्छे इंसान बनो. न किसी के बारे में गलत सोचो और न अफवाह फैलाओ. मैं आपको पूछना चाहती हूं कि आपको कोरोना के लक्षण के बारे में कितनी जानकारी है. अगर आपको इसके लक्षण के बारे में कुछ पता नहीं है तो आप अफवाह क्यों उड़ा रहे हो. आप लोग डॉक्टर नहीं है.'