हैदराबाद : फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने मंगलवार को अपनी महत्वाकांक्षी आगामी फिल्म 'आरआरआर' के क्लाइमेक्स की शूटिंग शुरू कर दी. ब्लॉकबॉस्टर बाहुबली फ्रैंचाइजी का निर्माण करने वाले निर्देशक ने सोशल मीडिया पर क्लाइमैक्स शूट करने कि जानकारी दी.
राजामौली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा,' क्लाइमैक्स की शूटिंग शुरू हो गई है! मेरे रामाराजू और भीम उस चीज के लिए एक साथ आए हैं जो वे हासिल करना चाहते हैं.'
फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में दोनों कलाकार भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर को कोमाराम भीम के रूप में देखा जाएगा और राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में होंगे. फिल्म में आलिया भट्ट और समुथिरकानी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगी.
इस फिल्म से अजय देवगन साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. श्रिया सरन को उनके अपोजिट साइन किया गया है. दोनों सितारे इससे पहले फिल्म 'दृश्यम' में साथ नजर आ चुके हैं.
बता दें कि 'आरआरआर', एक काल्पनिक कहानी है जो भारत के स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.