हैदराबाद: एस.एस राजामौली की मच अवेटेड फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने 25 मार्च को सिनेमाघरों में जोरदार दस्तक दी. फिल्म तेलुगू के अलावा तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई. पहले ही दिन फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिससे अंदाजा लग गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान रच दिया है. आरआरआर की प्री-बुकिंग भी बंपर हुई. आरआरआर ने पहले दिन की कमाई में हिंदी दर्शकों से करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो फिल्म के लिए अच्छे संकेत हैं.
ये है RRR की पूरे दिन की कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म 'आरआरआर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 223 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया है. इसमें फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 156 करोड़ रुपये और ओवरसीज में पहले ही दिन कुल कमाई 67 करोड़ रुपये बटोरे हैं. आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस (घरेलू) पर सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश (75 करोड़), निजाम (27.5 करोड़), कर्नाटक (14.5 करोड़), तमिलनाडु (10 करोड़), केरल (4 करोड़) और हिंदी में (25 करोड़) का कलेक्शन किया है.
-
#RRR Day 1 biz... Gross BOC...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⭐ #AP: ₹ 75 cr
⭐ #Nizam: ₹ 27.5 cr
⭐ #Karnataka: ₹ 14.5 cr
⭐ #TamilNadu: ₹ 10 cr
⭐ #Kerala: ₹ 4 cr
⭐ #NorthIndia: ₹ 25 cr#India total: ₹ 156 cr
⭐ #USA: ₹ 42 cr
⭐ Non-US #Overseas: 25 cr
WORLDWIDE TOTAL: ₹ 223 cr pic.twitter.com/B7oAjPXj40
">#RRR Day 1 biz... Gross BOC...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022
⭐ #AP: ₹ 75 cr
⭐ #Nizam: ₹ 27.5 cr
⭐ #Karnataka: ₹ 14.5 cr
⭐ #TamilNadu: ₹ 10 cr
⭐ #Kerala: ₹ 4 cr
⭐ #NorthIndia: ₹ 25 cr#India total: ₹ 156 cr
⭐ #USA: ₹ 42 cr
⭐ Non-US #Overseas: 25 cr
WORLDWIDE TOTAL: ₹ 223 cr pic.twitter.com/B7oAjPXj40#RRR Day 1 biz... Gross BOC...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2022
⭐ #AP: ₹ 75 cr
⭐ #Nizam: ₹ 27.5 cr
⭐ #Karnataka: ₹ 14.5 cr
⭐ #TamilNadu: ₹ 10 cr
⭐ #Kerala: ₹ 4 cr
⭐ #NorthIndia: ₹ 25 cr#India total: ₹ 156 cr
⭐ #USA: ₹ 42 cr
⭐ Non-US #Overseas: 25 cr
WORLDWIDE TOTAL: ₹ 223 cr pic.twitter.com/B7oAjPXj40
इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर पटखनी
फिल्म के हिंदी वर्जन ने अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' और 'गुडन्यूज' के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है. वहीं, हिंदी और तेलुगू से अलग अन्य भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म की कमाई 30 करोड़ रुपये तक पहुंचती नहीं दिख रही थी. शुरुआती आंकड़ों से पता चल रहा था कि फिल्म देशभर में बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं कर पाएगी.
गलत साबित हुए अनुमान
लेकिन यह आंकडे़ अनुमानी आंकड़े गलत साबित हुए हैं. फिल्म ने तेलुगू वर्जन में फर्स्ट डे 70 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उम्मीद से कम कमाई हुई है. बता दें, फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये के नजदीक का है. इधर, हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का सिनेमाघरों में दो हफ्तों के बाद भी कब्जा है, जिससे फिल्म की कमाई पर असर नहीं दिख रहा है.
'द कश्मीर फाइल्स' के लिए काल बनी RRR
वहीं, फिल्म 'आरआरआर' के रिलीज होते ही 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई पर ब्रेक लग गया है. बता दें, 'आरआरआर' लंबे समय के बाद बीते शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज हुई है. फर्स्ट डे कलेक्शन के बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बड़े उछाल की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढे़ं : RRR की रिलीज से फैंस खुश, थिएटर के बाहर लगाए नारे, जमकर की आतिशबाजी