ETV Bharat / sitara

रोहित शेट्टी ने इंडस्ट्री वर्कर्स की मदद के लिए दान किए 51 लाख रुपये - रोहित ने वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ में 51 लाख रुपए का डोनेशन दिया

देशभर में लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में फिल्ममेकर रोहित शेट्टी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े दैनिक वेतन भोगियों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) में 51 लाख रुपए का डोनेशन दिया है. यह फेडरेशन स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट्स और लाइटमैन समेत सभी तरह के ऐसे लोगों के लिए काम कर रहा है, जिनकी आजीविका दैनिक मजदूरी रुक जाने के कारण प्रभावित हो रही है.

Rohit Shetty donates Rs 51 lakh
Rohit Shetty donates Rs 51 lakh
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:47 PM IST

मुंबई : लॉकडाउन के कारण देशभर के दिहाड़ी मजदूरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मुश्किल की घड़ी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है. रोहित ने वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) में 51 लाख रुपये का डोनेशन दिया है. रोहित शेट्टी की इस मदद के लिए फेडरेशन के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने उन्हें धन्यवाद कहा है.

अशोक पंडित ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर डोनेशन के लिए रोहित शेट्टी का शुक्रिया अदा किया है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शुक्रिया रोहित हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के प्रति उदारता दिखाने के लिए. एफडब्ल्यूआईसीई के प्रति आपका 51 लाख रुपए का विशाल योगदान संकट के इस समय में बहुत ही प्रेरणादायक है."

निर्देशक फराह खान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अशोक पंडित के वीडियो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी की सराहना की है.

मालूम हो कि एफडब्ल्यूआईसीई फेडरेशन के तहत स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट्स और लाइटमैन समेत कई लोग आते हैं. यह फेडरेशन ऐसे लोगों के लिए काम कर रहा है. जिनकी आजीविका दैनिक मजदूरी रुक जाने के कारण प्रभावित हो रही है.

बता दें कि रोहित के अलावा स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत अनेक कलाकार देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने का प्रयास कर रहे विभिन्न राहत कोषों में चंदा देने के लिए आगे आए हैं.

मुंबई : लॉकडाउन के कारण देशभर के दिहाड़ी मजदूरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस मुश्किल की घड़ी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है. रोहित ने वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचारी संघ (एफडब्ल्यूआईसीई) में 51 लाख रुपये का डोनेशन दिया है. रोहित शेट्टी की इस मदद के लिए फेडरेशन के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने उन्हें धन्यवाद कहा है.

अशोक पंडित ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर डोनेशन के लिए रोहित शेट्टी का शुक्रिया अदा किया है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "शुक्रिया रोहित हमारी फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के प्रति उदारता दिखाने के लिए. एफडब्ल्यूआईसीई के प्रति आपका 51 लाख रुपए का विशाल योगदान संकट के इस समय में बहुत ही प्रेरणादायक है."

निर्देशक फराह खान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अशोक पंडित के वीडियो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी की सराहना की है.

मालूम हो कि एफडब्ल्यूआईसीई फेडरेशन के तहत स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट्स और लाइटमैन समेत कई लोग आते हैं. यह फेडरेशन ऐसे लोगों के लिए काम कर रहा है. जिनकी आजीविका दैनिक मजदूरी रुक जाने के कारण प्रभावित हो रही है.

बता दें कि रोहित के अलावा स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत अनेक कलाकार देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने का प्रयास कर रहे विभिन्न राहत कोषों में चंदा देने के लिए आगे आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.